रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी खत्म होने वाली है. लगातार प्रदेशभर के धान खरीदी केंद्रों से बारदाने की कमी की खबर सामने आ रही है. कई जिलों के खरीदी केंद्रों में धान रखने की जगह नहीं है. इस वजह से खरीदी रोक दी गई है. किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर लगातार बीजेपी कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर 2500 रुपये क्विंटल का वादा निभाने की बात कही है.
पढ़ें- महासमुंद: बीजेपी प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी ने ली बैठक
रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि 'वादा तुम्हारा था तो निभाना भी तुम्हें पड़ेगा अथक मेहनत से उपजा धान क्या यूं ही सड़ेगा, न बहाना चलेगा न कोई चालाकी काम आएगी, 2500 रुपये क्विंटल का वादा अब तुम्हें निभाना पड़ेगा, अन्नदाताओं से जो छल कपट किया है तुमने, अब उसका फल भी तुम्हें ही भुगतना पड़ेगा.' रविवार को बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सरकार पर केंद्र के दिए गए 9 हजार करोड़ की राशि का उपयोग ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी कांग्रेस में ठनी
बारदाने की कमी, धान के उठाव के बाद अब राशि को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है. डी पुरंदेश्वरी के बयान के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि '28.1 लाख मीट्रिक टन की जो पूर्ति करनी थी उनको, उसको अगर आप कनवर्ट करें तो हर क्विटंल पर 1815 रुपए और हैंडलिंग चार्ज 350 रुपए प्रति क्विंटल हुआ. इस तरह कुल 9 हजार करोड़ ही हो रहा है. ये भारत सरकार ही दे रही है, प्रदेश सरकार नहीं.' इस पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा था कि 'बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी गलत बयान दे रही हैं कि केंद्र ने धान खरीदी के लिए 9 हजार करोड़ का अग्रिम भुगतान किया है. केंद्र ने कोई भुगतान नहीं किया.