रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर बयान दिया था कि किसी के कार्यकाल की अवधि तय नहीं होती. हाईकमान समय और परिस्थिति देखकर फैसला लेता है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन ने सिंहदेव के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. रमन सिंह ने कहा कि राजा साहब जो बोलते हैं, बहुत सही बोलते हैं. वो दिल की बात बोलते हैं, अंर्तरात्मा की बात बोलते हैं.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि मैंने विधानसभा के अंदर देखा है कि वो कभी झूठ नहीं बोलते. रमन ने कहा कि ये उनकी दिल की आवाज है कि किसी का कार्यकाल फिक्स नहीं होता. संभावना दिख रही है, इसलिए वो लोगों को बता रहे हैं कि संभावनाओं का क्रियान्वयन आने वाले वक्त में हो भी सकता है. राजा साहब ने झांकी दिखा दी है.
सिंहदेव ने दिया था ये बयान...
17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बने दो साल हो जाएंगे. ढाई-ढाई के फॉर्मूले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये सारी बातें हाईकमान तय करता है. सिंहदेव ने ये भी कहा कि 'कार्य अवधि किसी की तय नहीं रहती. हमने अर्जुन सिंह के रूप में दो दिन का मुख्यमंत्री भी देखा और 15-15 साल का सीएम भी देख रहे हैं. 'सिंहदेव ने कहा कि 'समय और परिस्थिति के हिसाब से हाईकमान इसका निर्णय करता है.'
सीएम की दौड़ में शामिल थे सिंहदेव
15 साल बाद छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद को लेकर काफी खींचतान हुई थी और भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंहदेव भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल थे, लेकिन हाईकमान के निर्देश के बाद भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुना गया था. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर सिंहदेव ने सहमित दी थी.