रायपुर: सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी ने नोटिस जारी किया है. जिसकी वजह से राहुल गांधी दिल्ली में ईडी के ऑफिस पहुंचे. इसका विरोध देशभर में कांग्रेस कर रही है. साथ ही साथ ईडी दफ्तर का घेराव कांग्रेस के कार्यकर्ता कर रहे हैं. कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने तंज कसा है. रमन सिंह ने कहा कि " आश्चर्य होता है मुझे कांग्रेस के चरित्र पर , जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब ईडी ने उन्हें दो बार बुलाया. 9 घंटे उनसे पूछताछ की थी. तब देशभर में कहीं भी धरना या प्रदर्शन नहीं हुआ.आज कांग्रेस इतनी डरी हुई है कि ईडी के एक बुलावे पर वह देशभर में ईडी दफ्तरों का घेराव कर रहे (Raman Singh surrounded Bhupesh baghel ) है."
ईडी से घबरा गई है कांग्रेस : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा '' आज यही लग रहा है कि "चोर मचा रहे हैं शोर. यहां तक की छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भी प्रदर्शन में शामिल होने दिल्ली गए. भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की हालत क्या बना रखी है वह नहीं देखते क्या. ओ.पी चौधरी ने कोयला चोरी की बस एक वीडियो जो पिछले 6 महीने से वायरल हो रही थी उसे शेयर कर दिया तो उन पर एफआईआर हो गया. राजनंदगांव में एक विधायक के पति को अंदर डाल दिया गया क्योंकि वह विधायक रेत माफिया और शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाती थी.
सीएम भूपेश को लगता है डर : डॉ रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने कहा कि "रायगढ़ में एक बड़ा प्रदर्शन हुआ तो मुख्यमंत्री नाराज हो गए. पूछा क्यों प्रदर्शन हो रहा है. जब इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन होता है तो इन्हें क्यों डर लगता है. मक्का खरीदी के मामले में आदिवासी प्रदर्शन कर रहे थे. भाजपा नेता ने उन्हें सपोर्ट किया तो भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर देते हैं. भूपेश बघेल की ऐसी मनमानी नहीं चलेगी"
ये भी पढ़ें- रायपुर में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, भजन कीर्तन गाकर घेरा ईडी दफ्तर
बीजेपी करेगी बड़ा प्रदर्शन : आपको बता दें कि रमन सिंह के मुताबिक भाजपा प्रदेश भर में सरकार की नीतियों का विरोध (BJP protest in Chhattisgarh) करेगी. रेत माफिया , भू माफिया , शराब माफिया को सरकार सपोर्ट कर रही है उसके खिलाफ जल्द प्रदेश भर में एक बड़ा प्रदर्शन होगा. अभी भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन होना है. जिसमें भाजपा नेता और अलग-अलग मोर्चा भी सरकार के खिलाफ मिलकर प्रदर्शन करेंगे..