रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश के 90 विधानसभा का दौरा कर रहे हैं. दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अलग-अलग गांव जाकर जनसभाएं और अधिकारियों की बैठक भी ले रहे हैं. मुख्यमंत्री का दौरा शुरू होते ही विवादों का दौर भी शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री की जनसभा का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ . जिसको लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री को घेरा. वहीं अब रमन सिंह ने मंत्री के आरोपों के लेटर को ट्वीट कर सीएम भूपेश से सवाल (Raman Singh tweeted to Bhupesh) पूछा है.
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर वार, कहा 'चुनाव के समय ही याद आते हैं भगवान'
मंत्री का लेटर किया ट्वीट : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने जयसिंह अग्रवाल का एक लेटर ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल को (Raman Singh tweeted the ministers allegations ) कहा है कि आपके सरकार के मंत्री ही कलेक्टर पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा कि " भूपेश जी! आपके सरकार के मंत्री ही एक कलेक्टर पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं , कब करेंगे फैसला ऑन द स्पॉट , पूरी कांग्रेस सरकार ही 10 पर्सेंट कमीशन पर चल रही है , एक भेंट मुलाकात विधायक मंत्रियों के साथ भी कर लीजिए आप की भ्रष्ट सरकार से जनता के साथ वह भी परेशान है''