ETV Bharat / city

photo politics in chhattisgarh : बारिश में भीगते हुए राजेश मूणत ने पोस्ट की तस्वीर,राहुल गांधी पर कसा तंज - Rahul Gandhi viral photo

राहुल गांधी ने जब से पानी में भीगते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की है. हर कोई इस तस्वीर को लेकर अपना अपना नजरिया पेश कर रहा है. अब छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की पानी में भीगते हुए फोटो देखकर सियासत होनी लाजिमी थी. लिहाजा पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए राहुल की तस्वीर पर तंज कसा है.Rajesh Munat posted a picture drenched in rain

बारिश में भीगते हुए राजेश मूणत ने पोस्ट की तस्वीर,राहुल गांधी पर कसा तंज
बारिश में भीगते हुए राजेश मूणत ने पोस्ट की तस्वीर,राहुल गांधी पर कसा तंज
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 5:36 PM IST

रायपुर : बारिश में भीगते हुई तस्वीर पोस्ट करते हुए मूणत ने सोशल मीडिया में लिखा कि बारिश तो केवल तन भिगा सकती है, भारत माता के जयकारों से मन रोशन होना चाहिए. मूणत ने राहुल गांधी के ऑफिशियल अकाउंट पर इस तस्वीर को टैग भी किया (Rajesh Munat took a jibe at Rahul gandhi viral picture) है.

बारिश में भीगते हुए राजेश मूणत ने पोस्ट की तस्वीर,राहुल गांधी पर कसा तंज
बारिश में भीगते हुए राजेश मूणत ने पोस्ट की तस्वीर,राहुल गांधी पर कसा तंज

मूणत के ट्वीट पर कांग्रेस का जवाब : प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने राजेशू मूणत पर निशाना साधते हुए कहा कि है कि कोई भी पानी में भींगते हुए तस्वीर खींचवाने से राहुल गांधी नहीं हो जाएगा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सामने मोदी का कद बौना नजर आ रहा है.तो ऐसे में राजेश मूणत की बिसात ही क्या (Rajesh Munat posted a picture drenched in rain ) है.

कहां से तस्वीर हुई वायरल : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी कर्नाटक के मैसूर में थे. तभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय बारिश होने लगी.ऐसे में कार्यकर्ताओं कुर्सियां उल्टी रखकर बारिश से बचने का प्रयास किया. राहुल गांधी भी कार्यकर्ताओं का जोश देखकर मंच पर जमे रहे. पोस्ट में वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि 'भारत को एकजुट करने से, हमें कोई नहीं रोक सकता. भारत की आवाज उठाने से, हमें कोई नहीं रोक सकता. कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता' इस वीडियो के बाद कांग्रेसियों ने जमकर तस्वीर को वायरल किया.

रायपुर : बारिश में भीगते हुई तस्वीर पोस्ट करते हुए मूणत ने सोशल मीडिया में लिखा कि बारिश तो केवल तन भिगा सकती है, भारत माता के जयकारों से मन रोशन होना चाहिए. मूणत ने राहुल गांधी के ऑफिशियल अकाउंट पर इस तस्वीर को टैग भी किया (Rajesh Munat took a jibe at Rahul gandhi viral picture) है.

बारिश में भीगते हुए राजेश मूणत ने पोस्ट की तस्वीर,राहुल गांधी पर कसा तंज
बारिश में भीगते हुए राजेश मूणत ने पोस्ट की तस्वीर,राहुल गांधी पर कसा तंज

मूणत के ट्वीट पर कांग्रेस का जवाब : प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने राजेशू मूणत पर निशाना साधते हुए कहा कि है कि कोई भी पानी में भींगते हुए तस्वीर खींचवाने से राहुल गांधी नहीं हो जाएगा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सामने मोदी का कद बौना नजर आ रहा है.तो ऐसे में राजेश मूणत की बिसात ही क्या (Rajesh Munat posted a picture drenched in rain ) है.

कहां से तस्वीर हुई वायरल : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी कर्नाटक के मैसूर में थे. तभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय बारिश होने लगी.ऐसे में कार्यकर्ताओं कुर्सियां उल्टी रखकर बारिश से बचने का प्रयास किया. राहुल गांधी भी कार्यकर्ताओं का जोश देखकर मंच पर जमे रहे. पोस्ट में वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि 'भारत को एकजुट करने से, हमें कोई नहीं रोक सकता. भारत की आवाज उठाने से, हमें कोई नहीं रोक सकता. कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता' इस वीडियो के बाद कांग्रेसियों ने जमकर तस्वीर को वायरल किया.

Last Updated : Oct 4, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.