ETV Bharat / city

बृजमोहन अग्रवाल का बघेल सरकार पर निशाना: कहा- नक्सलियों ने दबा रखी है छत्तीसगढ़ सरकार की गर्दन !

रायपुर दक्षिणी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान, मजदूर, गरीबों के साथ छलावा किया. अब कोरोना काल में प्रदेश जनता के जान के साथ खिलवाड़ करने की तैयारी है.

Brijmohan Aggarwal targeted Bhupesh Baghel
बृजमोहन अग्रवाल ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 8:00 AM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास पर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर चरम पर है. मुख्यमंत्री यूपी दौरे पर रहते हैं. वह कभी-कभी ही छत्तीसगढ़ आते हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी अक्सर राज्य से लापता ही रहते हैं.

बृजमोहन अग्रवाल ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पहले ही सरकार किसानों को धान का पैसा 2500 चार किस्तों में दे रही है और उसका कोई लाभ किसानों को नहीं हो रहा है. छत्तीसगढ़ में 25 लाख से ज्यादा भूमिहीन किसान हैं. छत्तीसगढ़ में किसानों की संख्या 39 लाख से 46 लाख है. उन 46 लाख में सिर्फ 23 लाख किसान धान बेच रहे हैं. बाकी किसान कहां गए. यह सरकार सिर्फ लोगों को भुलावे में रखने का काम करती है.

इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर कोरोना का साया, एक्सपर्ट ने जताई चिंता

योजनाओं के क्रियान्वयन में भूपेश सरकार फेल

छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं अधर में हैं. धरातल पर कोई भी काम नहीं हो रहा है. गरीबों को आवास मुनासिब नहीं है. राज्य में 18 लाख गरीब आवास विहीन हैं. 5 लाख लोगों को घर मिला. 5 लाख लोगों में से भी दो लाख के घर अधूरे हैं. 12 लाख लोगों को मकान नहीं मिला. राज्य में नक्सली आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं.
एक वनवासी या आदिवासी की मौत भी छत्तीसगढ़ सरकार के लिए चैलेंज है. 3 नौजवानों को सरेआम काट दिया गया. उस समय सरकार कहां थी.

रायपुर विधायक ने कहा कि गरियाबंद जैसे इलाकों में नक्सलाइट खत्म हो गया. अभी पिछले दिनों वहां पर नक्सलियों ने फायरिंग की 7 गाड़ियों को जला दिया. धमतरी में नक्सलाइट फिर से जीवित हो गया. ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड मुठभेड़ में बड़े-बड़े नक्सली मारे जाते हैं. छत्तीसगढ़ के मुठभेड़ में आज तक एक भी नामी नक्सली को नहीं मारा गया. चुनौतियों से निपटने में सरकार पूरी तरह से फैल्योर साबित हुई है. जनता खुद रेत और शराब माफियाओं के खिलाफ सड़क पर उतर रही है.

कोरोना का दर्द: तमाम कोशिशें बेकार गई और मां नहीं रही....काश उस रात एंबुलेंस मिल जाती
पीएम की सुरक्षा में लापरवाही षड्यंत्र का हिस्सा
एमएलए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं होते. प्रधानमंत्री देश के होते हैं. मैं भी 15 साल मंत्री रहा हूं. मनमोहन सिंह भी कई बार यहां आए हैं. किसी भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना और यह सिर्फ चूक नहीं है, ये बोतलनेक है. छत्तीसगढ़ में आप देखते हैं कि नक्सली पुल पुलिया को ब्लॉक करते हैं. किस राज्य की सरकार को यह जानकारी नहीं होगी कि 1 किलोमीटर दूर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान बॉर्डर से 5-7 किलोमीटर दूर है. 5 दिन पहले ही बॉर्डर से सटे इलाकों में ब्लास्ट हुआ था और ऐसे इलाके में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही होना यह लगता है कि यह लापरवाही नहीं है यह किसी ने कोई षड्यंत्र रचा है.

रायपुरः राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास पर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर चरम पर है. मुख्यमंत्री यूपी दौरे पर रहते हैं. वह कभी-कभी ही छत्तीसगढ़ आते हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी अक्सर राज्य से लापता ही रहते हैं.

बृजमोहन अग्रवाल ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पहले ही सरकार किसानों को धान का पैसा 2500 चार किस्तों में दे रही है और उसका कोई लाभ किसानों को नहीं हो रहा है. छत्तीसगढ़ में 25 लाख से ज्यादा भूमिहीन किसान हैं. छत्तीसगढ़ में किसानों की संख्या 39 लाख से 46 लाख है. उन 46 लाख में सिर्फ 23 लाख किसान धान बेच रहे हैं. बाकी किसान कहां गए. यह सरकार सिर्फ लोगों को भुलावे में रखने का काम करती है.

इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर कोरोना का साया, एक्सपर्ट ने जताई चिंता

योजनाओं के क्रियान्वयन में भूपेश सरकार फेल

छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं अधर में हैं. धरातल पर कोई भी काम नहीं हो रहा है. गरीबों को आवास मुनासिब नहीं है. राज्य में 18 लाख गरीब आवास विहीन हैं. 5 लाख लोगों को घर मिला. 5 लाख लोगों में से भी दो लाख के घर अधूरे हैं. 12 लाख लोगों को मकान नहीं मिला. राज्य में नक्सली आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं.
एक वनवासी या आदिवासी की मौत भी छत्तीसगढ़ सरकार के लिए चैलेंज है. 3 नौजवानों को सरेआम काट दिया गया. उस समय सरकार कहां थी.

रायपुर विधायक ने कहा कि गरियाबंद जैसे इलाकों में नक्सलाइट खत्म हो गया. अभी पिछले दिनों वहां पर नक्सलियों ने फायरिंग की 7 गाड़ियों को जला दिया. धमतरी में नक्सलाइट फिर से जीवित हो गया. ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड मुठभेड़ में बड़े-बड़े नक्सली मारे जाते हैं. छत्तीसगढ़ के मुठभेड़ में आज तक एक भी नामी नक्सली को नहीं मारा गया. चुनौतियों से निपटने में सरकार पूरी तरह से फैल्योर साबित हुई है. जनता खुद रेत और शराब माफियाओं के खिलाफ सड़क पर उतर रही है.

कोरोना का दर्द: तमाम कोशिशें बेकार गई और मां नहीं रही....काश उस रात एंबुलेंस मिल जाती
पीएम की सुरक्षा में लापरवाही षड्यंत्र का हिस्सा
एमएलए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं होते. प्रधानमंत्री देश के होते हैं. मैं भी 15 साल मंत्री रहा हूं. मनमोहन सिंह भी कई बार यहां आए हैं. किसी भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना और यह सिर्फ चूक नहीं है, ये बोतलनेक है. छत्तीसगढ़ में आप देखते हैं कि नक्सली पुल पुलिया को ब्लॉक करते हैं. किस राज्य की सरकार को यह जानकारी नहीं होगी कि 1 किलोमीटर दूर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान बॉर्डर से 5-7 किलोमीटर दूर है. 5 दिन पहले ही बॉर्डर से सटे इलाकों में ब्लास्ट हुआ था और ऐसे इलाके में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही होना यह लगता है कि यह लापरवाही नहीं है यह किसी ने कोई षड्यंत्र रचा है.

Last Updated : Jan 8, 2022, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.