ETV Bharat / city

गर्मी में ठंडक का एहसास: रायपुर पुलिस ने भी उठाया बोरे बासी का लुत्फ - सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा बोरे बासी

Raipur Police officers and employees ate bore basi: रायपुर पुलिस विभाग में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ी व्यंजन को नई पहचान दी.

Raipur Police officers and employees ate bore basi
रायपुर पुलिस अधिकारियों ने खाया बोरे बासी
author img

By

Published : May 1, 2022, 7:28 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार श्रम दिवस कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने मजदूर दिवस के एक दिन पहले लोगों से बोरे बासी खाकर मनाने की अपील की थी. सीएम की अपील का असर भी हुआ. आम लोगों के साथ ही खास लोग भी बोरे बासी खाते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल समेत सीएसपी, टीआई और सिपाही स्तर के भी पुलिसकर्मियों ने बोरे बासी का लुफ्त उठाया. अधिकारियों ने बाकायदा इसे सोशल मीडिया में भी पोस्ट शेयर किया है. (Raipur Police officers and employees ate bore basi)

Raipur Police officers and employees ate bore basi
रायपुर पुलिस अधिकारियों ने खाया बोरे बासी
मजदूर दिवस पर बोरे बासी उत्सव: सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों के साथ खाई बोरे बासीसोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा बोरे बासी: छत्तीसगढ़ में मजदूर दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बोरे बासी का पोस्ट सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है. अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक फेसबुक, ट्विटर पर बोरे बासी खाते हुए अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं. दुर्ग में पुलिस अधिकारियों ने एक साथ बैठकर बोरे बासी का लुत्फ उठाया. पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी, कोतवाली सीएसपी अविनाश ठाकुर, टीआई बृजेश तिवारी, टीआई योगिता बाली खापर्डे और अमित बेरिया ने साथ में बैठकर बोरे बासी का आनंद लिया. अधिकारियों की बोरे बासी की फोटो सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रही हैं. (Sack sacks trending in Chhattisgarh )
Raipur Police officers and employees ate bore basi
गर्मी में ठंडक का एहसास

बोरे बासी उत्सव: कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने खाया बोरे बासी

बोरे बासी बनाने की विधि: ताजे बने चावल को ठंडा कर पानी डाल कर कुछ समय के बाद खाने से ये बोरे कहलाता है. रात के बचे चावल को पानी में डालकर ढककर सुबह तक छोड़ दिया जाए तो बासी तैयार हो जाती है. मिट्टी के बर्तन में बोरे बासी बनाई जाए तो इसके बेहतर परिणाम मिलते हैं. चावल में बेहतर क्वालिटी का कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो कि अन्य अनाजों की तुलना में जल्दी पच जाता है. जब इससे बोरे बासी बनाया जाता है तो चावल का पाचन और बेहतर हो जाता है. यही कारण है कि यह बच्चे, बड़े व बुजुर्गों के लिए एक उत्तम आहार माना जाता है. गर्मियों के दिनों में बोरे बासी लू से बचाती है. बोरे बासी को प्याज, मिर्च, अचार, पापड़, और भाजी के साथ खाया जाता है.


रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार श्रम दिवस कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने मजदूर दिवस के एक दिन पहले लोगों से बोरे बासी खाकर मनाने की अपील की थी. सीएम की अपील का असर भी हुआ. आम लोगों के साथ ही खास लोग भी बोरे बासी खाते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल समेत सीएसपी, टीआई और सिपाही स्तर के भी पुलिसकर्मियों ने बोरे बासी का लुफ्त उठाया. अधिकारियों ने बाकायदा इसे सोशल मीडिया में भी पोस्ट शेयर किया है. (Raipur Police officers and employees ate bore basi)

Raipur Police officers and employees ate bore basi
रायपुर पुलिस अधिकारियों ने खाया बोरे बासी
मजदूर दिवस पर बोरे बासी उत्सव: सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों के साथ खाई बोरे बासीसोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा बोरे बासी: छत्तीसगढ़ में मजदूर दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बोरे बासी का पोस्ट सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है. अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक फेसबुक, ट्विटर पर बोरे बासी खाते हुए अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं. दुर्ग में पुलिस अधिकारियों ने एक साथ बैठकर बोरे बासी का लुत्फ उठाया. पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी, कोतवाली सीएसपी अविनाश ठाकुर, टीआई बृजेश तिवारी, टीआई योगिता बाली खापर्डे और अमित बेरिया ने साथ में बैठकर बोरे बासी का आनंद लिया. अधिकारियों की बोरे बासी की फोटो सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रही हैं. (Sack sacks trending in Chhattisgarh )
Raipur Police officers and employees ate bore basi
गर्मी में ठंडक का एहसास

बोरे बासी उत्सव: कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने खाया बोरे बासी

बोरे बासी बनाने की विधि: ताजे बने चावल को ठंडा कर पानी डाल कर कुछ समय के बाद खाने से ये बोरे कहलाता है. रात के बचे चावल को पानी में डालकर ढककर सुबह तक छोड़ दिया जाए तो बासी तैयार हो जाती है. मिट्टी के बर्तन में बोरे बासी बनाई जाए तो इसके बेहतर परिणाम मिलते हैं. चावल में बेहतर क्वालिटी का कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो कि अन्य अनाजों की तुलना में जल्दी पच जाता है. जब इससे बोरे बासी बनाया जाता है तो चावल का पाचन और बेहतर हो जाता है. यही कारण है कि यह बच्चे, बड़े व बुजुर्गों के लिए एक उत्तम आहार माना जाता है. गर्मियों के दिनों में बोरे बासी लू से बचाती है. बोरे बासी को प्याज, मिर्च, अचार, पापड़, और भाजी के साथ खाया जाता है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.