ETV Bharat / city

लेडी कॉन्स्टेबल को लेने गई पुलिस वृंदावन से लौटी खाली हाथ - head quarter

राजधानी रायपुर (Raipur) के राजेंद्र नगर थाने (Rajendra Nagar Police Station) में महिला कॉन्स्टेबल (lady constable) के खिलाफ परिजनों ने कुछ दिन पहले गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट (Report) दर्ज कराई थी. जिसके बाद राजेंद्र नगर पुलिस महिला कॉन्स्टेबल का पता लगा कर आखिरकार वृंदावन (Vrindavan) पहुंची. वृंदावन पहुंचने के बाद पुलिस महिला कॉन्स्टेबल को रायपुर लेकर आने ही वाली थी कि महिला कॉन्स्टेबल ने रायपुर लौटने से साफ इंकार (refuse) कर दिया.

Police went to pick up the lady constable, returned empty handed from Vrindavan
वंदावन से पुलिस आई खाली हाथ
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 9:06 PM IST

रायपुरः राजधानी के राजेंद्र नगर थाने में महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ उनके परिजनों ने गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला कॉन्स्टेबल पिछले 9 महीने से लापता थी, जिसकी तलाश में रायपुर (Raipur) पुलिस जुटी हुई थी. यह तलाश आखिरकार वृंदावन (Vrindavan) में जा कर पूरी हुई लेकिन पुलिस के साथ रायपुर वापस लौटने से महिला कॉन्स्टेबल ने मना कर दिया. ऐसी स्थिति में राजेंद्रनगर पुलिस खाली हाथ वापस रायपुर लौट आई है.

राजेंद्र नगर पुलिस का कहना है कि महिला कॉन्स्टेबल बालिग है. उन्होंने अपना लिखित में बयान दिया है. जिसके कारण रायपुर पुलिस महिला कॉन्स्टेबल को साथ लाए बिना ही खाली हाथ वापस लौट आई.

महिला आरक्षक की 2016 में रायगढ़ में पोस्टिंग (posting) के बाद दो अफसरों (officers) के द्वारा परेशान किया गया था. उनके खिलाफ महिला आरक्षक (lady constable) ने विभाग (Department) में शिकायत भी भेजी थी लेकिन विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई (action) नहीं की गई. बताया जा रहा है कि हेड क्वार्टर (head quarter) के कुछ बड़े अधिकारियों (officials) ने महिला आरक्षक को इस्तीफा देने का दबाव बनाया और इन्हीं बातों से परेशान होकर महिला आरक्षक ने रिजाइन (resign) कर दिया. वह वृंदावन में रहने के लिए चली आई.

सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 4 घायल

मां ने दर्ज कराई गुमशुदगी का रिपोर्ट
रायगढ़ की रहने वाली महिला आरक्षक की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट रायपुर के राजेंद्र नगर थाने में दर्ज कराई थी. उस समय महिला आरक्षक महावीर नगर में रहती थी. जिसके बाद राजेंद्रनगर पुलिस गुमशुदा (Missing) महिला आरक्षक को खोजते हुए रायपुर से वृंदावन पहुंची. पुलिस को देखते ही महिला आरक्षक ने सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस के साथ रायपुर वापस लौटने से इनकार कर दिया. जिसके बाद रायपुर पुलिस महिला आरक्षक से लिखित में बयान (Statement) लेकर वापस लौट आई.

सगी मां के लिए भी दिल में नहीं बचा है कोई प्यार
महिला आरक्षक जब कक्षा दसवीं में पढ़ती थी तब से ही अपनी मां के साथ संबंध तोड़ दी थी. सगी मां होने के बावजूद महिला आरक्षक को मां के प्रति कोई मोह नहीं है. मां के साथ महिला आरक्षक का अक्सर विवाद (Controversy) हुआ करता था. इसके बाद वह अपने मामा-मामी (maternal uncle) के साथ रहने लगी. महिला आरक्षक का परिवार रायगढ़ (Raigarh) और रायपुर दोनों शहरों में है. जब पुलिस की नौकरी मिली तो अपने पैरों पर खड़ी होने की वजह से महिला आरक्षक रायपुर में आकर परिवार से अलग रहने लगी थी.

रायपुरः राजधानी के राजेंद्र नगर थाने में महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ उनके परिजनों ने गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला कॉन्स्टेबल पिछले 9 महीने से लापता थी, जिसकी तलाश में रायपुर (Raipur) पुलिस जुटी हुई थी. यह तलाश आखिरकार वृंदावन (Vrindavan) में जा कर पूरी हुई लेकिन पुलिस के साथ रायपुर वापस लौटने से महिला कॉन्स्टेबल ने मना कर दिया. ऐसी स्थिति में राजेंद्रनगर पुलिस खाली हाथ वापस रायपुर लौट आई है.

राजेंद्र नगर पुलिस का कहना है कि महिला कॉन्स्टेबल बालिग है. उन्होंने अपना लिखित में बयान दिया है. जिसके कारण रायपुर पुलिस महिला कॉन्स्टेबल को साथ लाए बिना ही खाली हाथ वापस लौट आई.

महिला आरक्षक की 2016 में रायगढ़ में पोस्टिंग (posting) के बाद दो अफसरों (officers) के द्वारा परेशान किया गया था. उनके खिलाफ महिला आरक्षक (lady constable) ने विभाग (Department) में शिकायत भी भेजी थी लेकिन विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई (action) नहीं की गई. बताया जा रहा है कि हेड क्वार्टर (head quarter) के कुछ बड़े अधिकारियों (officials) ने महिला आरक्षक को इस्तीफा देने का दबाव बनाया और इन्हीं बातों से परेशान होकर महिला आरक्षक ने रिजाइन (resign) कर दिया. वह वृंदावन में रहने के लिए चली आई.

सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 4 घायल

मां ने दर्ज कराई गुमशुदगी का रिपोर्ट
रायगढ़ की रहने वाली महिला आरक्षक की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट रायपुर के राजेंद्र नगर थाने में दर्ज कराई थी. उस समय महिला आरक्षक महावीर नगर में रहती थी. जिसके बाद राजेंद्रनगर पुलिस गुमशुदा (Missing) महिला आरक्षक को खोजते हुए रायपुर से वृंदावन पहुंची. पुलिस को देखते ही महिला आरक्षक ने सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस के साथ रायपुर वापस लौटने से इनकार कर दिया. जिसके बाद रायपुर पुलिस महिला आरक्षक से लिखित में बयान (Statement) लेकर वापस लौट आई.

सगी मां के लिए भी दिल में नहीं बचा है कोई प्यार
महिला आरक्षक जब कक्षा दसवीं में पढ़ती थी तब से ही अपनी मां के साथ संबंध तोड़ दी थी. सगी मां होने के बावजूद महिला आरक्षक को मां के प्रति कोई मोह नहीं है. मां के साथ महिला आरक्षक का अक्सर विवाद (Controversy) हुआ करता था. इसके बाद वह अपने मामा-मामी (maternal uncle) के साथ रहने लगी. महिला आरक्षक का परिवार रायगढ़ (Raigarh) और रायपुर दोनों शहरों में है. जब पुलिस की नौकरी मिली तो अपने पैरों पर खड़ी होने की वजह से महिला आरक्षक रायपुर में आकर परिवार से अलग रहने लगी थी.

Last Updated : Sep 3, 2021, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.