ETV Bharat / city

IPL मैच के रोमांच के साथ फलफूल रहा सट्टेबाजी का बाजार, पुलिस की भी कड़ी नजर - रायपुर में 18 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर में जुए और क्रिकेट के सट्टे पर पुलिस की निगाह टेढ़ी है. आईपीएल के रोमांच के साथ सट्टे का कारोबार भी खूब फलफूल रहा है. पुलिस सटोरियों और खेलने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. आरोपियों के लिंक बड़े शहरों से जुड़े हुए हैं. गोवा और पंजाब में रायपुर के कुछ लोगों को पुलिस ने सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है. रायपुर पुलिस ने लगभग 18 जगहों पर रेड कर आईपीएल में सट्टा खिला और खेल रहे लोगों को गिरफ्तार किया है.

Raipur Police continues taking action on bookies during IPL
सट्टा पर कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 2:36 PM IST

रायपुर: IPL के शुरू होते ही प्रदेश में सट्टेबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. सट्टे के बाजार को IPL मैच का इंतजार रहता है. लेकिन पुलिस ने भी इन पर निगाह टेढ़ी कर रखी है और लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने रायपुर पुलिस के सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को जुए और क्रिकेट सट्टे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के दिशा-निर्देश दिए हैं. रायपुर में सभी थाना सीएसपी और टीआई सटोरियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ रहे हैं. आईपीएल सट्टे में आरोपियों के कई बड़े शहर से जुड़े होने के नाम भी सामने आ रहे हैं. गोवा और पंजाब में रायपुर के कुछ लोगों को पुलिस ने सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है.

19 सितंबर से यूएई में आईपीएल मैच खेला जा रहा है. आईपीएल मैच को भारत में काफी बड़े स्तर पर देखा जाता है, लेकिन सटोरिए आईपीएल के माध्यम से जमकर सट्टा खेल और खिला रहे हैं. इस साल पुलिस इन सटोरियों को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है और लगातार कार्रवाई कर रही है. आईपीएल शुरू होने के बाद से रायपुर पुलिस ने लगभग 18 जगहों पर रेड कर आईपीएल में सट्टा खिला और खेल रहे लोगों को पकड़ा है.

IPL के दौरान लगातार कार्रवाई जारी
रायपुर पुलिस की 19 सितंबर से अब तक की गई कार्रवाई
  • 21 सितंबर को साइबर सेल की टीम और गंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 आरोपी को 1 लाख 40 हजार 540 नकद सहित गिरफ्तार किया है.
  • 23 सितंबर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्लू स्काई कैफे से हुक्का पीते और सट्टा खेलते 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • 24 सितंबर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को 12 हजार नकदी के साथ करोड़ों की सट्टा पट्टी जब्त की है.
  • 24 सितंबर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को 10 हजार नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 24 सितंबर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी को 1 लाख 23 हजार नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 25 सितंबर पुरानी बस्ती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी से 15हजार नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 27 सितंबर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपी 55 हजार 880 नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 30 सितंबर आजाद चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी को 21 हजार नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 1 अक्टूबर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी को 10 हजार 100 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 1 अक्टूबर पंडरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को 20हजार नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 2 अक्टूबर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी 40 हजार 500 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 2 अक्टूबर गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी को 21 हजार 600 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 6 अक्टूबर सरस्वती नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को 3 हजार 250 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 8 अक्टूबर गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को 13 हजार 500 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 13 अक्टूबर गोल बाजार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी 4 हजार 290 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 16 अक्टूबर खम्हारडीह थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी की गिरफ्तार किया है.
  • 16 अक्टूबर खमतराई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 आरोपी 69 हजार 720 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 17 अक्टूबर आजाद चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 आरोपी 10 लाख10 हजार 280 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.

लगातार की जा रही कार्रवाई

एडिशनल एसपी रायपुर लखन पटेल ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देशित किया है कि आईपीएल के दौरान सट्टा खेल रहे सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. रायपुर पुलिस लगातार अभियान चलाकर इन आरोपियों पर शिकंजा कस रही है. अब तक बहुत से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके अलावा बहुत सारे ऐसे सटोरिये हैं जिन्हें पुलिस के दबिश की सूचना मिलने पर वह फरार हो जा रहे हैं. उनकी भी तलाश लगातार की जा रही है. इसके अलावा ऑनलाइन सट्टा लगा रहे लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

हाईटेक उपकरण का प्रयोग कर रहे सटोरिए

एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि लगातार पुलिस ने आईपीएल के दौरान सट्टा खेल रहे आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. कई ऐसे आरोपी हैं जो हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल कर सट्टा खेल रहे हैं. तेलीबांधा थाना पुलिस और साइबर सेल की मदद से हमने चलती गाड़ी में सट्टा खिला रहे कुछ लोगों को पकड़ा था. इनके पास से मिक्सचर मशीन प्राप्त हुई है. इस मशीन में काफी सारे मोबाइल को कनेक्ट किया गया था और महज 1 प्लस को ऑन कर सटोरी लोगों की आवाज सुन उन्हें सट्टा खिला रहे थे. सट्टा खेल रहे कुछ अपराधी आईडी के माध्यम से सट्टे के कारोबार को ऑपरेट कर रहे हैं, तो कुछ दूसरे राज्यों से लिंक प्रोवाइड कर सट्टा खिला रहे हैं. तो कुछ अपने फोन पर ही फिक्स लोगों के साथ सट्टा खेल रहे हैं. कार्रवाई के दौरान कई ऐसे एप्लीकेशंस मिले हैं जिसमें लोग पैसे ट्रांसफर करते हैं और सट्टा खेलने के दौरान एक लिमिट सेट कर देते हैं जिस वजह से सट्टा खेलना आसान हो जाता है. ऐसे एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टा खेल रहे आरोपियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. अभी तक हमने 3-4 गैंग पर कार्रवाई कर चुके हैं और आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

एप के जरिए खेल रहे सट्टा

साइबर क्राइम एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने बताया कि ऐसे कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन से देश में जिसके माध्यम से आज लोग सट्टा खेलते हैं. कई ऐसे एप्लीकेशन लीगल है तो कुछ पर पुलिस सभी पर नजर रखी जाती है. कुछ एप्लीकेशंस ऐसे हैं जो बैंक अकाउंट इस एप्लीकेशन में रजिस्टर करने को कहते है और अपने बैंक के माध्यम से लोग मिनिमम और मैक्सिमम पैसा लगा रहे है. कई ऐसे एप्लीकेशन है जो मैच पर सट्टा लगाते हैं. तो कुछ प्लेयर्स पर सट्टा लगाते हैं तो कुछ रन पर पुलिस सभी पर कड़ी नजर रखी जाती है और इल्लीगल एप्लीकेशन के माध्यम से या व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खेल रहे लोगों पर कार्रवाई की जाती है.

रायपुर: IPL के शुरू होते ही प्रदेश में सट्टेबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. सट्टे के बाजार को IPL मैच का इंतजार रहता है. लेकिन पुलिस ने भी इन पर निगाह टेढ़ी कर रखी है और लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने रायपुर पुलिस के सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को जुए और क्रिकेट सट्टे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के दिशा-निर्देश दिए हैं. रायपुर में सभी थाना सीएसपी और टीआई सटोरियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ रहे हैं. आईपीएल सट्टे में आरोपियों के कई बड़े शहर से जुड़े होने के नाम भी सामने आ रहे हैं. गोवा और पंजाब में रायपुर के कुछ लोगों को पुलिस ने सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है.

19 सितंबर से यूएई में आईपीएल मैच खेला जा रहा है. आईपीएल मैच को भारत में काफी बड़े स्तर पर देखा जाता है, लेकिन सटोरिए आईपीएल के माध्यम से जमकर सट्टा खेल और खिला रहे हैं. इस साल पुलिस इन सटोरियों को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है और लगातार कार्रवाई कर रही है. आईपीएल शुरू होने के बाद से रायपुर पुलिस ने लगभग 18 जगहों पर रेड कर आईपीएल में सट्टा खिला और खेल रहे लोगों को पकड़ा है.

IPL के दौरान लगातार कार्रवाई जारी
रायपुर पुलिस की 19 सितंबर से अब तक की गई कार्रवाई
  • 21 सितंबर को साइबर सेल की टीम और गंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 आरोपी को 1 लाख 40 हजार 540 नकद सहित गिरफ्तार किया है.
  • 23 सितंबर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्लू स्काई कैफे से हुक्का पीते और सट्टा खेलते 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • 24 सितंबर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को 12 हजार नकदी के साथ करोड़ों की सट्टा पट्टी जब्त की है.
  • 24 सितंबर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को 10 हजार नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 24 सितंबर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी को 1 लाख 23 हजार नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 25 सितंबर पुरानी बस्ती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी से 15हजार नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 27 सितंबर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपी 55 हजार 880 नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 30 सितंबर आजाद चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी को 21 हजार नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 1 अक्टूबर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी को 10 हजार 100 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 1 अक्टूबर पंडरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को 20हजार नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 2 अक्टूबर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी 40 हजार 500 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 2 अक्टूबर गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी को 21 हजार 600 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 6 अक्टूबर सरस्वती नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को 3 हजार 250 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 8 अक्टूबर गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को 13 हजार 500 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 13 अक्टूबर गोल बाजार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी 4 हजार 290 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 16 अक्टूबर खम्हारडीह थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी की गिरफ्तार किया है.
  • 16 अक्टूबर खमतराई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 आरोपी 69 हजार 720 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 17 अक्टूबर आजाद चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 आरोपी 10 लाख10 हजार 280 नकद के साथ गिरफ्तार किया है.

लगातार की जा रही कार्रवाई

एडिशनल एसपी रायपुर लखन पटेल ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देशित किया है कि आईपीएल के दौरान सट्टा खेल रहे सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. रायपुर पुलिस लगातार अभियान चलाकर इन आरोपियों पर शिकंजा कस रही है. अब तक बहुत से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके अलावा बहुत सारे ऐसे सटोरिये हैं जिन्हें पुलिस के दबिश की सूचना मिलने पर वह फरार हो जा रहे हैं. उनकी भी तलाश लगातार की जा रही है. इसके अलावा ऑनलाइन सट्टा लगा रहे लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

हाईटेक उपकरण का प्रयोग कर रहे सटोरिए

एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि लगातार पुलिस ने आईपीएल के दौरान सट्टा खेल रहे आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. कई ऐसे आरोपी हैं जो हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल कर सट्टा खेल रहे हैं. तेलीबांधा थाना पुलिस और साइबर सेल की मदद से हमने चलती गाड़ी में सट्टा खिला रहे कुछ लोगों को पकड़ा था. इनके पास से मिक्सचर मशीन प्राप्त हुई है. इस मशीन में काफी सारे मोबाइल को कनेक्ट किया गया था और महज 1 प्लस को ऑन कर सटोरी लोगों की आवाज सुन उन्हें सट्टा खिला रहे थे. सट्टा खेल रहे कुछ अपराधी आईडी के माध्यम से सट्टे के कारोबार को ऑपरेट कर रहे हैं, तो कुछ दूसरे राज्यों से लिंक प्रोवाइड कर सट्टा खिला रहे हैं. तो कुछ अपने फोन पर ही फिक्स लोगों के साथ सट्टा खेल रहे हैं. कार्रवाई के दौरान कई ऐसे एप्लीकेशंस मिले हैं जिसमें लोग पैसे ट्रांसफर करते हैं और सट्टा खेलने के दौरान एक लिमिट सेट कर देते हैं जिस वजह से सट्टा खेलना आसान हो जाता है. ऐसे एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टा खेल रहे आरोपियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. अभी तक हमने 3-4 गैंग पर कार्रवाई कर चुके हैं और आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

एप के जरिए खेल रहे सट्टा

साइबर क्राइम एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने बताया कि ऐसे कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन से देश में जिसके माध्यम से आज लोग सट्टा खेलते हैं. कई ऐसे एप्लीकेशन लीगल है तो कुछ पर पुलिस सभी पर नजर रखी जाती है. कुछ एप्लीकेशंस ऐसे हैं जो बैंक अकाउंट इस एप्लीकेशन में रजिस्टर करने को कहते है और अपने बैंक के माध्यम से लोग मिनिमम और मैक्सिमम पैसा लगा रहे है. कई ऐसे एप्लीकेशन है जो मैच पर सट्टा लगाते हैं. तो कुछ प्लेयर्स पर सट्टा लगाते हैं तो कुछ रन पर पुलिस सभी पर कड़ी नजर रखी जाती है और इल्लीगल एप्लीकेशन के माध्यम से या व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खेल रहे लोगों पर कार्रवाई की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.