रायपुर : मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत रायपुर महापौर एजाज ढेबर मितान बने. इस दौरान वे जन्म प्रमाण पत्र लेकर हितग्राही के घर पहुंचे. बता दें कि मुख्यमंत्री मितान योजना (Mitan scheme in Chhattisgarh) के तहत सभी तरीके के प्रमाण पत्र के लिए लोग अब घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं जो उनके घर डिलीवर हो जाएंगे. इसी के तहत मेयर और आयुक्त स्कूटी में सवार होकर प्रमाणपत्र घर ले जाकर दिया.
मेयर और आयुक्त बने मितान : रायपुरा चौक से पहले मैत्री नगर निवासी मयंक शर्मा ने मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन किया था. आवेदन के ठीक 2 घंटे बाद महापौर एजाज ढेबर (Raipur Mayor Ejaz Dhebar) ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही मयंक शर्मा ने दरवाजा खोला, महापौर ने उन्हें उनके बेटी का जन्म प्रमाण पत्र सौंपा. जिससे मयंक शर्मा खुशी से गदगद हो गए. इसी तरह कुशालपुर निवासी अनिल सोनी के घर भी महापौर एजाज ढेबर और अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल स्कूटी से सोनी परिवार के बेटे का जन्म प्रमाणपत्र लेकर उनके घर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- सीएम बघेल ने मितान योजना का किया शुभारंभ, घर बैठे मिलेगी यह सुविधा
मितान योजना से घर बैठे खुशियां : बता दें कि मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत लोगों को मूल निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,दस्तावेज की नकल,मृत्यु प्रमाण पत्र,विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र,दुकान और स्थापना पंजीकरण,जन्म प्रमाण सुधार,मृत्यु प्रमाण सुधार,विवाह प्रमाण पत्र सुधार जैसी सुविधाएं नागरिकों को घर बैठे मिलेगी.
रायपुर के मेयर एजाज ढेबर बने मितान, हितग्राही को घर जाकर दिया सर्टिफिकेट - Raipur Mayor Ejaz Dhebar
रायपुर के मेयर एजाज ढेबर (Raipur Mayor Ejaz Dhebar) ने मितान योजना के अंतर्गत हितग्राही के घर जाकर सर्टिफिकेट दिया. जिसकी अब सभी जगह प्रशंसा हो रही है.
रायपुर : मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत रायपुर महापौर एजाज ढेबर मितान बने. इस दौरान वे जन्म प्रमाण पत्र लेकर हितग्राही के घर पहुंचे. बता दें कि मुख्यमंत्री मितान योजना (Mitan scheme in Chhattisgarh) के तहत सभी तरीके के प्रमाण पत्र के लिए लोग अब घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं जो उनके घर डिलीवर हो जाएंगे. इसी के तहत मेयर और आयुक्त स्कूटी में सवार होकर प्रमाणपत्र घर ले जाकर दिया.
मेयर और आयुक्त बने मितान : रायपुरा चौक से पहले मैत्री नगर निवासी मयंक शर्मा ने मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन किया था. आवेदन के ठीक 2 घंटे बाद महापौर एजाज ढेबर (Raipur Mayor Ejaz Dhebar) ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही मयंक शर्मा ने दरवाजा खोला, महापौर ने उन्हें उनके बेटी का जन्म प्रमाण पत्र सौंपा. जिससे मयंक शर्मा खुशी से गदगद हो गए. इसी तरह कुशालपुर निवासी अनिल सोनी के घर भी महापौर एजाज ढेबर और अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल स्कूटी से सोनी परिवार के बेटे का जन्म प्रमाणपत्र लेकर उनके घर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- सीएम बघेल ने मितान योजना का किया शुभारंभ, घर बैठे मिलेगी यह सुविधा
मितान योजना से घर बैठे खुशियां : बता दें कि मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत लोगों को मूल निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,दस्तावेज की नकल,मृत्यु प्रमाण पत्र,विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र,दुकान और स्थापना पंजीकरण,जन्म प्रमाण सुधार,मृत्यु प्रमाण सुधार,विवाह प्रमाण पत्र सुधार जैसी सुविधाएं नागरिकों को घर बैठे मिलेगी.