ETV Bharat / city

बिल्डिंग बाइलॉज की अवहेलना करने वालों की खैर नहीं, दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर रायपुर महापौर का बयान - रायपुर नगर निगम परिषद

रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल को आज 2 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर रायपुर नगर निगम परिषद में उन्होंने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने इन दो सालों के उतार-चढ़ाव पर मीडिया को रूबरू कराया.

Raipur mayor completes two years
रायपुर महापौर का दो साल पूरा
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:00 PM IST

रायपुरः रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर अपने दो साल से कार्यकाल के पूरा होने के बाद गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस पत्रकार वार्ता में इन दो सालों की प्रमुख उपलब्धियों को लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जानिए उन्होंने इस प्रेस वार्ता में क्या कुछ कहा?

सवाल: आपके महापौर बनने के 2 माह बाद कोरोना संक्रमण का दस्तक शुरू हो गया. स्थिति अभी भी जस का तस बनी हुई है. रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किस तरीके की तैयारी है?
जवाबः हमारी आदत है कि हम चुनौतियों में भी अवसर तलाश लेते हैं. कोरोना त्रासदी में सबसे ज्यादा काम करने वाला रायपुर नगर निगम है. हमारे कर्मचारी, अधिकारियों और 70 पार्षदों ने मिलकर इस दौरान काफी काम किया. विपरीत परिस्थितियों में भी हमने विकास कार्य किया है. बूढ़ातालाब के अलावा कई चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया गया. गोल बाजार के व्यापारियों का मालिकाना हक देने का कार्य भी जारी है. 12 हजार वेंडर चौक-चौराहों पर दुकान लगाते हैं. उन्हें व्यवस्थित करना बड़ी चुनौती है. इसके साथ ही सड़कों पर जो बाजार लगाए जाते हैं, उन्हें भी व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम कार्य करेगा.

सवालः रायपुर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने पर निगम क्या काम करेगा?जवाबः बाजरों में पार्किंग की व्यवस्था करना पहली प्राथमिकता रहेगी. मैंने पहले भी कहा था कि हम रायपुर शहर की तकदीर और तस्वीर बदलेंगे. मुझे बहुत खुशी है कि जो लोग बाहर से रायपुर आते हैं वे रायपुर शहर की तारीफ कर रहे हैं. हम पूरी तरह से यह नहीं कहते कि हम सफल हुए हैं. मुझे यकीन है कि आने वाले साल में जब अपना कार्य करेंगे तो जो खामियां बची हुई हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा.


छत्तीसगढ़ के जेलों में बंदियों से मुलाकात बंद, जेल डीजी का आदेश जारी
सवालः 2022 में हम प्रवेश कर चुके हैं. इस साल नगर निगम के क्या नए प्रोजेक्ट हैं?
जवाबः नए प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले हिंद स्पोर्टिंग मैदान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. पहले ग्राउंड पर लोग अतिक्रमण कर रहे थे. अब अतिक्रमण हटाया गया है. आने वाले दिनों में बहुत अच्छा ग्राउंड वहां बनकर तैयार होगा.


सवालः लंबे समय से मच्छरों की समस्या राजधानी में बनी हुई है. इस समस्या से निजात क्यों नहीं मिल पा रही है?
जवाबः महापौर ने कहा की एक समय ऐसा था कि 15 दिन में मच्छरों का प्रकोप बेहद ज्यादा बढ़ गया था लेकिन मच्छर उन्मूलन को लेकर हमने जो कार्य किया है, उसके तहत एंटीलारवा का छिड़काव किया गया है. अभी शहर में मच्छरों की समस्या कहीं दिखाई नहीं दे रही है.

छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश सीमा पर कोरोना जांच, आने जाने वालों का होगा टेस्ट
सवालः ऐसे कौन से बचे हुए कार्य हैं, जिन्हें आप पूरा करेंगे?
जवाबः नगर निगम से जुड़े बहुत से कार्य ऐसे हैं, जिन्हें पूरा करना है. इनमें सड़कों के बाजार को व्यवस्थित करना, 12000 वेंडरों को जगह देना, बाजारों में मल्टी पार्किंग की सुविधा लागू करना, आदि शामिल है.

सवालः बहुत से भवन निर्माण हो रहे हैं लेकिन पार्किंग की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है?
जवाबः मकानों और दुकानों के निर्माण में पार्किंग की अनिवार्यता की गई है. इसके बाद ही निर्माण की अनुमति दी जा रही है. जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

रायपुरः रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर अपने दो साल से कार्यकाल के पूरा होने के बाद गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस पत्रकार वार्ता में इन दो सालों की प्रमुख उपलब्धियों को लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जानिए उन्होंने इस प्रेस वार्ता में क्या कुछ कहा?

सवाल: आपके महापौर बनने के 2 माह बाद कोरोना संक्रमण का दस्तक शुरू हो गया. स्थिति अभी भी जस का तस बनी हुई है. रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किस तरीके की तैयारी है?
जवाबः हमारी आदत है कि हम चुनौतियों में भी अवसर तलाश लेते हैं. कोरोना त्रासदी में सबसे ज्यादा काम करने वाला रायपुर नगर निगम है. हमारे कर्मचारी, अधिकारियों और 70 पार्षदों ने मिलकर इस दौरान काफी काम किया. विपरीत परिस्थितियों में भी हमने विकास कार्य किया है. बूढ़ातालाब के अलावा कई चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया गया. गोल बाजार के व्यापारियों का मालिकाना हक देने का कार्य भी जारी है. 12 हजार वेंडर चौक-चौराहों पर दुकान लगाते हैं. उन्हें व्यवस्थित करना बड़ी चुनौती है. इसके साथ ही सड़कों पर जो बाजार लगाए जाते हैं, उन्हें भी व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम कार्य करेगा.

सवालः रायपुर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने पर निगम क्या काम करेगा?जवाबः बाजरों में पार्किंग की व्यवस्था करना पहली प्राथमिकता रहेगी. मैंने पहले भी कहा था कि हम रायपुर शहर की तकदीर और तस्वीर बदलेंगे. मुझे बहुत खुशी है कि जो लोग बाहर से रायपुर आते हैं वे रायपुर शहर की तारीफ कर रहे हैं. हम पूरी तरह से यह नहीं कहते कि हम सफल हुए हैं. मुझे यकीन है कि आने वाले साल में जब अपना कार्य करेंगे तो जो खामियां बची हुई हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा.


छत्तीसगढ़ के जेलों में बंदियों से मुलाकात बंद, जेल डीजी का आदेश जारी
सवालः 2022 में हम प्रवेश कर चुके हैं. इस साल नगर निगम के क्या नए प्रोजेक्ट हैं?
जवाबः नए प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले हिंद स्पोर्टिंग मैदान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. पहले ग्राउंड पर लोग अतिक्रमण कर रहे थे. अब अतिक्रमण हटाया गया है. आने वाले दिनों में बहुत अच्छा ग्राउंड वहां बनकर तैयार होगा.


सवालः लंबे समय से मच्छरों की समस्या राजधानी में बनी हुई है. इस समस्या से निजात क्यों नहीं मिल पा रही है?
जवाबः महापौर ने कहा की एक समय ऐसा था कि 15 दिन में मच्छरों का प्रकोप बेहद ज्यादा बढ़ गया था लेकिन मच्छर उन्मूलन को लेकर हमने जो कार्य किया है, उसके तहत एंटीलारवा का छिड़काव किया गया है. अभी शहर में मच्छरों की समस्या कहीं दिखाई नहीं दे रही है.

छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश सीमा पर कोरोना जांच, आने जाने वालों का होगा टेस्ट
सवालः ऐसे कौन से बचे हुए कार्य हैं, जिन्हें आप पूरा करेंगे?
जवाबः नगर निगम से जुड़े बहुत से कार्य ऐसे हैं, जिन्हें पूरा करना है. इनमें सड़कों के बाजार को व्यवस्थित करना, 12000 वेंडरों को जगह देना, बाजारों में मल्टी पार्किंग की सुविधा लागू करना, आदि शामिल है.

सवालः बहुत से भवन निर्माण हो रहे हैं लेकिन पार्किंग की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है?
जवाबः मकानों और दुकानों के निर्माण में पार्किंग की अनिवार्यता की गई है. इसके बाद ही निर्माण की अनुमति दी जा रही है. जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.