रायपुर: राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में रविवार से मंगलवार तक हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई थी. जिसके कारण गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत भी मिली. लेकिन बुधवार को राजधानी में सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी फिर से महसूस होने लगी. गुरुवार की सुबह राजधानी में हल्के और काले बादल छाए हुए हैं. अब तक प्रदेश में सबसे कम बारिश महासमुंद जिले में और सबसे अधिक बारिश सुकमा जिले में दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में आंशिक रूप से कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने की संभावना है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर, उदयपुर निम्न दाब के केंद्र गोंदिया, दुर्ग, भुवनेश्वर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक विंडशियर जोन 20 डिग्री नॉर्थ में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.
TOP NEWS: छत्तीसगढ़ और देश की टॉप न्यूज, जिसके बारे में आपको जरूर पढ़ना चाहिए
छत्तीसगढ़ में 8 सितंबर तक 847 मिलीमीटर औसत बारिश
बालोद जिले में 658.5 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 783.5 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 850.8 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 919.5 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 917.4 मिली मीटर, बीजापुर जिले में 998.5 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 937 मिली मीटर, दंतेवाड़ा जिले में 993.3 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 727.6 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 806.2 मिली मीटर, गरियाबंद जिले में 784.3 मिली मीटर, जांजगीर जिले में 896.1 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 864 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 756 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 796.2 मिली मीटर, कोंडागांव जिले में 903.2 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 1116.3 मिली मीटर, कोरिया जिले में 871 मिली मीटर, महासमुंद जिले में 653.6 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 774.7 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 1027.4 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 742.7 मिली मीटर, रायपुर जिले में 667.6 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 687.8 मिली मीटर, सुकमा जिले में 1402.3 मिली मीटर, सूरजपुर जिले में 1059.9 मिली मीटर, और सरगुजा जिले में 746.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.