ETV Bharat / city

Bhoomipujan of Sevagram in Raipur: रायपुर में आधुनिक भारत के तीर्थ 'सेवाग्राम' की स्थापना करेंगे राहुल गांधी

Bhoomipujan of Sevagram in Raipur: राहुल गांधी नवा रायपुर में सेवाग्राम का भूमिपूजन करेंगे. जानिए सेवाग्राम क्या है.

Rahul Gandhi performed Bhoomi Pujan of Sevagram
राहुल गांधी ने सेवाग्राम का भूमिपूजन किया
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 10:11 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में सेवाग्राम का भूमिपूजन (Bhoomi pujan of Sevagram in Raipur )आज राहुल गांधी करेंगे. उनके मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच वे सेवाग्राम का शिलान्यास करेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार ने सेवाग्राम के लिए करीब 76 एकड़ जमीन का चयन नवा रायपुर में किया है. सेवाग्राम के अंदर पूरा निर्माण मिट्टी और चूने से किया जाएगा. इसमें प्रदेश की परंपरागत ग्रामीण परिवेश की झलक दिखेगी. यहां तक की सड़कें भी पूरी तरह से ग्रामीण परिवेश के अनुरूप ही बनाई जाएगी. सेवाग्राम के अंदर 1.5 एकड़ के रकबे में दो नहर भी बनेगी.

सेवाग्राम में छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति बिखरेगी

महाराष्ट्र के वर्धा की तर्ज पर बनने वाले इस सेवाग्राम में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पूरी तरह से दिखाई देगी. सेवाग्राम को बस्तर, रायगढ़ और अन्य जिलों के बेल मेटल, टेराकोटा, पत्थर, कपड़े और बांस का उपयोग करके विभिन्न कलात्मक वस्तुओं से सजाया जाएगा. यहां आने वाले लोग स्थानीय कला और शिल्प के साथ ही छत्तीसगढ़ के व्यंजनों को बारे में भी जान सकेंगे.

छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार गांधी के सपनों को कर रही साकार, नवा रायपुर में बनेगा सेवाग्राम

सेवाग्राम में छत्तीसगढ़ी कला को मिलेगा मंच

महात्मा गांधी के सपनों के सेवाग्राम में लोग अपनी जानकारियों और अनुभव को साझा कर सकेंगे. यहां एक ओपन थिएटर भी होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे छत्तीसगढ़ की कला को मंच मिलेगा. पर्यटन के अवसर को भी बढ़ावा मिलेगा.

युवाओं को गांधी के विचारों से जोड़ा जाएगा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा, प्रेम, सद्भावना और ग्राम सुराज की कल्पना को लोगों तक पहुंचाने के लिए वर्धा में एक आश्रम तैयार किया गया था. उसी तर्ज पर नवा रायपुर में भी सेवाग्राम आश्रम बनाया जा रहा है. यहां युवाओं को गांधी जी के विचारों को जानने का अवसर मिलेगा. गांधीजी की सबसे बड़ी बात 'आत्मनिर्भरता' की भी जानकारी सेवाग्राम में मिलेगी. यह एक ट्रेनिंग कैंप भी बनेगा. इसे पूरी तरह से प्राकृतिक तौर पर निर्माण किया जाएगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में सेवाग्राम का भूमिपूजन (Bhoomi pujan of Sevagram in Raipur )आज राहुल गांधी करेंगे. उनके मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच वे सेवाग्राम का शिलान्यास करेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार ने सेवाग्राम के लिए करीब 76 एकड़ जमीन का चयन नवा रायपुर में किया है. सेवाग्राम के अंदर पूरा निर्माण मिट्टी और चूने से किया जाएगा. इसमें प्रदेश की परंपरागत ग्रामीण परिवेश की झलक दिखेगी. यहां तक की सड़कें भी पूरी तरह से ग्रामीण परिवेश के अनुरूप ही बनाई जाएगी. सेवाग्राम के अंदर 1.5 एकड़ के रकबे में दो नहर भी बनेगी.

सेवाग्राम में छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति बिखरेगी

महाराष्ट्र के वर्धा की तर्ज पर बनने वाले इस सेवाग्राम में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पूरी तरह से दिखाई देगी. सेवाग्राम को बस्तर, रायगढ़ और अन्य जिलों के बेल मेटल, टेराकोटा, पत्थर, कपड़े और बांस का उपयोग करके विभिन्न कलात्मक वस्तुओं से सजाया जाएगा. यहां आने वाले लोग स्थानीय कला और शिल्प के साथ ही छत्तीसगढ़ के व्यंजनों को बारे में भी जान सकेंगे.

छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार गांधी के सपनों को कर रही साकार, नवा रायपुर में बनेगा सेवाग्राम

सेवाग्राम में छत्तीसगढ़ी कला को मिलेगा मंच

महात्मा गांधी के सपनों के सेवाग्राम में लोग अपनी जानकारियों और अनुभव को साझा कर सकेंगे. यहां एक ओपन थिएटर भी होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे छत्तीसगढ़ की कला को मंच मिलेगा. पर्यटन के अवसर को भी बढ़ावा मिलेगा.

युवाओं को गांधी के विचारों से जोड़ा जाएगा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा, प्रेम, सद्भावना और ग्राम सुराज की कल्पना को लोगों तक पहुंचाने के लिए वर्धा में एक आश्रम तैयार किया गया था. उसी तर्ज पर नवा रायपुर में भी सेवाग्राम आश्रम बनाया जा रहा है. यहां युवाओं को गांधी जी के विचारों को जानने का अवसर मिलेगा. गांधीजी की सबसे बड़ी बात 'आत्मनिर्भरता' की भी जानकारी सेवाग्राम में मिलेगी. यह एक ट्रेनिंग कैंप भी बनेगा. इसे पूरी तरह से प्राकृतिक तौर पर निर्माण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.