रायपुर: शहर में बारिश के समय सड़कों में गड्ढे और जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है. राजधानी में जगह-जगह गड्ढे होने लगे हैं. इसकी शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से की थी. उन्होंने गड्ढों की वजह से यातायात प्रभावित होने की बात भी रखी थी. इस पर मंत्री ने संबंधित विभाग को सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-रायपुर: प्रदेश में RTE की 8 हजार सीट के लिए आए 10 हजार आवेदन
राजधानी में हर जगह बारिश में गड्ढों में पानी भर जाता है, इससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है. इसे लेकर लगातार मंत्री ताम्रध्वज साहू के पास शिकायतें आ रही थीं. इस संबंध में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल लोक निर्माण विभाग के सचिव को 31 जुलाई तक सड़कों की मरम्मत करवाकर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आम जनता को गड्ढे की वजह से परेशानी और जान-माल की क्षति न हो, इसके लिए सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही बारिश के दौरान खराब होने वाली सड़कों को 31 जुलाई तक ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग के सचिव को निर्देशित किया गया है.
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सचिव को निर्देशित कर सड़क मरम्मत के काम में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होने के निर्देश भी दिए हैं. मंत्री ने काम में लापरवाही करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही है. इसके साथ ही बारिश के खत्म होते ही सड़क नवीनीकरण और डामरीकरण का काम भी खत्म किया जाएगा.