रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बजट पेश किया. इस बजट में कई सेक्टरों को लेकर उन्होंने घोषणाएं की है. मुख्यमंत्री ने इंडस्ट्रियल एरिया पर फोकस करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी औद्योगिक पार्क स्थापना करने की घोषणा की है. सीएम ने सड़कों के निर्माण के लिए भी अगल-अलग योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये की राशि का प्रावधान किया है.
- पौनी-पसारी योजना की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना
- छत्तीसगढ़ी कला, शिल्प, वनोपज, कृषि और अन्य प्रकार के उत्पादों के लिए सी-मार्ट स्टोर की स्थापना
- औद्योगिक क्षेत्रों में सुपरवाइजरी कंट्रोल के लिए स्कोडा योजना लॉन्च की गई है. इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
- सड़क, पुल-पुलिया निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान
- मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 100 करोड़ का प्रावधान
- पारा टोलों तक विद्युत लाइन के लिए मजराटोला विद्युतिकरण योजना में 45 करोड़ा का प्रावधान
- नवीन सबस्टेशन, ट्रांसफार्मर क्षमता की वृद्धि और लाइन विस्तार के लिए 25 करोड़ का प्रावधान
- सुपरवाइजरी कंट्रोल के लिए स्काडा योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
- मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
- नवीन फूडपार्क की स्थापना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
- रायपुर के पंडरी में 10 एकड़ जमीन पर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क के लिए 350 करोड़ का प्रावधान
- नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए 65 करोड़ और औद्योगिक क्षेत्रों में अधोसंरचना उन्नयन कार्य के लिए 10 करोड़ का प्रावधान