रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री प्रदेश का बजट पेश किया. इस बजट में कृषि क्षेत्र को लेकर कई घोषणाएं सीएम ने की. सीएम ने पुरानी योजनाओं के लिए बजट में वृद्धि करते हुए नई योजनाओं की भी बात कही है. देखिए कृषि के क्षेत्र में क्या रहा खास...
- कृषक जीवन ज्योति योजना अंतर्गत 2,500 करोड़ का प्रावधान.
- किसानों को बिना ब्याज का 5,900 करोड़ का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य.
- गोधन न्याय योजना हेतु 175 करोड़ का प्रावधान.
- कृषि पंपों के ऊर्जीकरण के लिए 150 करोड़, सौर सुजला अंतर्गत 530 करोड़ का प्रावधान.
- मत्स्य पालन को कृषि के समान दर्जा.
- नवीन सिंचाई योजनाओं हेतु नवीन मद से 300 करोड़ का प्रावधान.
- कोदो कुटकी, रागी की एमएसपी पर खरीदी.
- फलदार वृक्षों के वृक्षारोपण पर फोकस.
- उद्यानिकी के लिए 495 करोड़ का प्रावधान.
- शाकंभरी योजना के लिए 123 करोड़ का प्रावधान.
- बस्तर संभाग के 7 आदिवासी बहुल जिले और मुंगेली जिले के 14 विकासखण्डों में चिराग योजना के लिए 150 करोड़ का प्रावधान
- सिंचाई के लिए 4 परियोजनाओं अरपा-भैंसाझार, केलो जलाशय, राजीव समोदा निसदा और सोंढूर जलाशय के लिए 152 करोड़ का प्रावधान
- वृहद, मध्यम और लघु बांधों के पुनर्वास और सुधार के लिए 70 करोड़ का प्रावधान