ETV Bharat / city

प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के मास्टरमाइंड को 2 साल बाद रायपुर लाएगी पुलिस - Raipur Police reached Gujarat to bring Pappu Chaudhary

Praveen Somani kidnapping case update: प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के मास्टरमाइंड पप्पू चौधरी को प्रोडक्शन रिमांड पर लेने के लिए रायपुर पुलिस गुजरात गई है. लगभग दो साल बाद आरोपी को रायपुर लाया जा रहा है.

Raipur Praveen Somani kidnapping case update
रायपुर के प्रवीण सोमानी अपहरण कांड में कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 12:28 PM IST

रायपुर: राजधानी के बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के मास्टरमाइंड पप्पू चौधरी (Pappu Chaudhary mastermind of Praveen Somani kidnapping case ) को लेने रायपुर पुलिस की एक टीम गुजरात रवाना (Raipur Police went to Gujarat ) हुई है. जो पप्पू चौधरी को रायपुर लाएगी. पप्पू चौधरी इस समय गुजरात की सूरत जेल में है. पप्पू चौधरी को गुजरात की वापी पुलिस ने मुंबई के हीरा कारोबारी के अपहरण के एवज में 30 करोड़ रुपये की फिरौती की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. रायपुर पुलिस ने आरोपी को राजधानी लाने की काफी बार कोशिश की थी. लेकिन प्रोडक्शन रिमांड नहीं मिलने की वजह से उसे नहीं लाया जा सका था.

रायपुर का सबसे चर्चित अपहरणकांड

8 जनवरी 2020 को उद्योगपति प्रवीण सोमानी का सिलतरा स्थित उनकी फैक्ट्री से घर जाने के दौरान अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. उद्योगपति के अपहरण के बाद राजधानी में सनसनी फैल गई थी. उद्योगपति की तलाश के लिए पुलिस ने दो हफ्ते की कड़ी मशक्कत के बाद गुत्थी सुलझा कर प्रवीण सोमानी को लखनऊ के पास से सकुशल बरामद किया था. अपहरण कांड में रायपुर पुलिस गैंग के अनिल चौधरी, मुन्ना, कालिया, प्रदीप, बाबू सहित आधा दर्जन शातिर आरोपियों को यूपी, बिहार और ओडिशा से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मास्टरमाइंड पप्पू ही बचा था. प्रोडक्शन रिमांड मिलने के बाद सात सदस्यों की टीम सूरत गई है. जो पप्पू चौधरी को रायपुर लाएगी.

Cylinder blast due to fire in Kanker: कांकेर में घर में आग लगने के बाद 2 सिलेंडर फटे, फिर जो हुआ.....

पप्पू चौधरी को गुजरात पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. पप्पू चौधरी ने गुजरात के कारोबारी का अपहरण कर 30 करोड़ की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद गुजरात पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

रायपुर: राजधानी के बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के मास्टरमाइंड पप्पू चौधरी (Pappu Chaudhary mastermind of Praveen Somani kidnapping case ) को लेने रायपुर पुलिस की एक टीम गुजरात रवाना (Raipur Police went to Gujarat ) हुई है. जो पप्पू चौधरी को रायपुर लाएगी. पप्पू चौधरी इस समय गुजरात की सूरत जेल में है. पप्पू चौधरी को गुजरात की वापी पुलिस ने मुंबई के हीरा कारोबारी के अपहरण के एवज में 30 करोड़ रुपये की फिरौती की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. रायपुर पुलिस ने आरोपी को राजधानी लाने की काफी बार कोशिश की थी. लेकिन प्रोडक्शन रिमांड नहीं मिलने की वजह से उसे नहीं लाया जा सका था.

रायपुर का सबसे चर्चित अपहरणकांड

8 जनवरी 2020 को उद्योगपति प्रवीण सोमानी का सिलतरा स्थित उनकी फैक्ट्री से घर जाने के दौरान अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. उद्योगपति के अपहरण के बाद राजधानी में सनसनी फैल गई थी. उद्योगपति की तलाश के लिए पुलिस ने दो हफ्ते की कड़ी मशक्कत के बाद गुत्थी सुलझा कर प्रवीण सोमानी को लखनऊ के पास से सकुशल बरामद किया था. अपहरण कांड में रायपुर पुलिस गैंग के अनिल चौधरी, मुन्ना, कालिया, प्रदीप, बाबू सहित आधा दर्जन शातिर आरोपियों को यूपी, बिहार और ओडिशा से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मास्टरमाइंड पप्पू ही बचा था. प्रोडक्शन रिमांड मिलने के बाद सात सदस्यों की टीम सूरत गई है. जो पप्पू चौधरी को रायपुर लाएगी.

Cylinder blast due to fire in Kanker: कांकेर में घर में आग लगने के बाद 2 सिलेंडर फटे, फिर जो हुआ.....

पप्पू चौधरी को गुजरात पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. पप्पू चौधरी ने गुजरात के कारोबारी का अपहरण कर 30 करोड़ की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद गुजरात पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.