ETV Bharat / city

रायपुर, दुर्ग समेत इन 8 जिलों में अगले 4 घंटे में हो सकती है भारी बारिश

रायपुर मौसम विभाग (Meteorological Department Raipur) ने अगले 4 घंटों में प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बेमेतरा और सुकमा में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 8:51 PM IST

possibility-of-heavy-rain-in-the-next-4-hours-in-8-districts-including-raipur-and-durg
8 जिलों में भारी बारिश की संभावना

रायपुर : जिले में शाम को लगभग 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई है. बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग (Meteorological Department Raipur) ने प्रदेश के 8 जिलों में पूर्वानुमान(Heavy rain likely in 8 districts) जारी किया है. मंगलवार शाम 6.45 से रात 10.45 तक भारी बारिश की संभावना जताई है.

राजधानी के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4 घंटे के लिए त्वरित पूर्वानुमान बुलेटिन जारी किया है. इस बुलेटिन में प्रदेश के 8 जिले कवर्धा, राजनादगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग और सुकमा जिले के आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के अनेक स्थानों पर मंगलवार को हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई थी.

छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई से बारिश की संभावना


मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर, दिल्ली, हरदोई, डाल्टनगंज, मेदनीपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक विंडशियर जोन 17 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है जिसके प्रभाव से इन 8 जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है.

छत्तीसगढ़ में 9 जून से मानसून की शुरुआत हो चुकी है. जून के पहले सप्ताह से ही प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिली. 1 जून से 19 जुलाई तक पूरे प्रदेश में 384.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में लगभग 20 दिनों से मानसून पर ब्रेक लग गया है. गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है.

रायपुर : जिले में शाम को लगभग 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई है. बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग (Meteorological Department Raipur) ने प्रदेश के 8 जिलों में पूर्वानुमान(Heavy rain likely in 8 districts) जारी किया है. मंगलवार शाम 6.45 से रात 10.45 तक भारी बारिश की संभावना जताई है.

राजधानी के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4 घंटे के लिए त्वरित पूर्वानुमान बुलेटिन जारी किया है. इस बुलेटिन में प्रदेश के 8 जिले कवर्धा, राजनादगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग और सुकमा जिले के आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के अनेक स्थानों पर मंगलवार को हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई थी.

छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई से बारिश की संभावना


मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर, दिल्ली, हरदोई, डाल्टनगंज, मेदनीपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक विंडशियर जोन 17 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है जिसके प्रभाव से इन 8 जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है.

छत्तीसगढ़ में 9 जून से मानसून की शुरुआत हो चुकी है. जून के पहले सप्ताह से ही प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिली. 1 जून से 19 जुलाई तक पूरे प्रदेश में 384.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में लगभग 20 दिनों से मानसून पर ब्रेक लग गया है. गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.