रायपुर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर यानी आज जन्मदिन है. पीएम मोदी के 72वें जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. इसी के तहत विभिन्न कार्यक्रम भाजपा की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं. लेकिन, इसमें भी अब कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हो गए हैं. कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी और महंगाई दिवस के रूप में मनाने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस को धीरे-धीरे वेंटिलेटर पर जाने की बात कही है. Politics intensifies in Chhattisgarh
कांग्रेस ने क्या कहा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस सेवा सत्कार के रूप में मनाने के बजाय बेरोजगारी, महंगाई, नोटबंदी, वादाखिलाफी दिवस के रूप में मनानी चाहिए. क्योंकि जिन महापुरुषों में जिसकी ख्याति रहती है. उन महापुरुषों का जन्म दिवस उसी के रूप में मनाया जाता है. जैसे पंडित जवाहरलाल नेहरू, उन्हें बच्चों से प्रेम था इसलिए उनका जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी तरह और भी कई महापुरुष है. लेकिन, मोदी जी की उपलब्धि में महंगाई बढ़ाना, बेरोजगारी बढ़ाना, इसी तरह जीएसटी और नोटबंदी है. उनका जन्म दिवस इसी के नाम पर मनाना चाहिए. PM Modi birthday
PM नरेंद्र मोदी ने MP के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को विशेष बाड़े में छोड़ा
बीजेपी ने क्या कहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर राजधानी में बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस के बयान का पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस धीरे-धीरे वेंटिलेटर पर जा रही है. ऐसे लोगों के लिए हम सिर्फ यही कामना करते हैं कि वह स्वस्थ रहें और प्रसन्न रहें. बीजेपी और कांग्रेस में जिस तरह से बयानबाजी शुरू हुई है. उससे राजनीतिक जानकर यही तल्ख दे रहे हैं कि पीएम मोदी के जन्मदिवस पर कांग्रेस भाजपा आमने सामने हो गई है. Chhattisgarh news