रायपुर : न्यू राजेंद्रनगर थाना में बुधवार शाम महिला ने अपनी बेटी के नाराज होकर कही चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई. डूमरतराई की पूनम शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी 18 साल की बेटी अश्विनी शर्मा परिजन के डांट से नाराज होकर बिना बताए कही चली गई है. लड़की अपने साथ अपना फोन भी लेकर नहीं गई थी. अश्विनी ने पावर हाउस से फोन कर अपनी मां से कभी घर नहीं लौटने की बात कही.
महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. रायपुर कंट्रोल रूम के जरिए दुर्ग जिला पुलिस से पूरी जानकारी साझा की गई. थाना प्रभारी कुजूर ने बालिका की फोटो सर्कुलेट करवाकर उसे ढूंढने का प्रयास किया. जब तक पुलिस उस जगह पर पहुंच पाती अश्विनी वहां से निकल गई थी. इस दौरान तकरीबन 5 घंटे के बाद मुखबिर से सूचना मिली कि ऐसी हुलिया की बच्ची ओडिशा जाने वाली पंजाब एक्सप्रेस में दिखी है. इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी न्यू राजेंद्रनगर ने RPF रायपुर निरीक्षक दिवाकर को सूचना दी.
कोरबा: लूटेरों ने युवती को बेहोश कर लूट लिए घर में रखे जेवर
बालिका को दी गई समझाइश
इंस्पेक्टर दिवाकर ने ट्रेन के लोकेशन का पता कर संबंधित टीटीई को बताया और टिटलागढ़ RPF थाने को इसकी सूचना दी गई. RPF की टीम ने बालिका को ट्रेन से सुरक्षित उतारा और सूचना राजेन्द्र नगर थाना पुलिस को दी. परिजन थाना स्टाफ के साथ सड़क मार्ग से टिटलागढ़ ओडिशा रवाना हुए. जहां पुलिस टीम ने बालिका अश्विनी शर्मा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सौंप दिया. परिजनों ने इस पूरे सफल प्रयास के लिए थाना प्रभारी कुजूर और उनकी टीम को धन्यवाद दिया. थाना प्रभारी ने बालिका को समझाइश देते हुए हमेशा परिजनों के साथ रहने और घर से ना भागने की बात कही. पुलिस ने किसी भी प्रकार की परेशानी होने और थाना में पदस्थ महिला अधिकारियों से संपर्क करने को कहा.