रायपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 13 नक्सलियों को मार गिराने वाले सी-60 कमांडोज का बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया गया. पुलिस मुख्यालय में पटाखे फोड़े गए और बैंड के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में जवान और अधिकारी मौजूद रहे.
सी-60 कमांडो गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो पटाखों के साथ उनका स्वागत हुआ. सरकार ने मारे गए नक्सलियों पर 60 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी. सभी पर हत्या, आगजनी और मारपीट के आरोप थे. सी-60 कमांडो ने खुफिया जानकारी मिलने पर नक्सलियों को घेरा था और एनकाउंटर में 13 को मार गिराया. राज्य के गृह मंत्री दिलीप पाटिल ने भी शुक्रवार को गढ़चिरौली का दौरा किया था. उन्होंने कमांडोज की तारीफ भी की थी.
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान, 13 नक्सली ढेर
7 महिला समेत 13 नक्सली हुए थे ढेर
एटापल्ली में जंगली इलाके में महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में 7 महिला समेत 13 नक्सली मारे गए थे. गढ़चिरौली पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया था कि तेंदूपत्ता की नीलामी चलने के कारण नक्सलियों के वसूली के लिए एटापल्ली तहसील के पैडी जंगल क्षेत्र में जुटने की सूचना मिली थी.
कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर, हथियार बरामद
इसके बाद जिला पुलिस के सी-60 कमांडो की एक टीम वहां भेजी गई. समर्पण करने की अपील के बावजूद सी-60 कमांडो पर 60-70 नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. यह मुठभेड़ शुक्रवार सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे के बीच हुई थी. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सात महिला नक्सलियों और छह पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए थे. मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने का भी अनुमान है, लेकिन वे भाग निकले. घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर, एक कार्बाइन, एक राइफल और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी.