रायपुर : शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. 23 मई सोमवार दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक गरियाबंद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा ( Placement camp organized in Gariaband) है .इस रोजगार मेले में अभ्यर्थी जरुरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेलेक्शन के बाद कंपनी मौके पर ही अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग लेटर दे देगी.
कौन सी कंपनी लेंगी भर्ती : जिसमें निजी प्रतिष्ठान बजाज लाइफ इन्श्योरेन्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर (Bajaj Life Insurance Private Limited) , प्रेरक रावणभाठा गरियाबंद के लिए सेल्स ऑफिसर ,सामान्य शिक्षक,योगा/डाइटिशियन शिक्षक, शारीरिक शिक्षक, विशेष शिक्षक (श्रवण/ दृष्टि बाधित/बौद्धिक), व्यावसायिक प्रशिक्षक/लिपिक सह भंडार प्रभारी, काउंसलर/परामर्शदाता, केयर टेकर, आया, सुरक्षाकर्मी, चौकीदार, स्विपर सहित 99 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
कौन होंगे एलिजिबल : इन पदों के लिए योग्यता न्यूनतम 8वीं से 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी.डी.सी.ए, आई.टी.आई, डिप्लोमा, बी.ई, बी.टेक, बी.कॉम, एम.बी.ए और एम.एस.डब्ल्यू. होगी. इन पदों के लिए चयनित आवेदकों को 8 हजार से 20 हजार रूपये प्रति माह वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा. इसमें यह भी बताया गया है कि इन पदों पर अनुभवी और योग्य आवेदकों की भर्ती की जाएगी.
पद का नाम: सेल्स ऑफिसर
योग्यता: 12 पास
पद का नाम:परामर्शदाता
योग्यता:स्नातकोत्तर(एमएसडब्लू,मनोविज्ञान,समाजशास्त्र)
पद का नाम: सामान्य शिक्षक
योग्यता :स्नातक/डीएड/बीएड
पद का नाम : शारीरिक शिक्षक ,योगा/डाइटिशियन शिक्षक,
योग्यता:स्नातक/डीएड/बीएड
पद का नाम :विशेष शिक्षक(श्रवण/दृष्टि बाधित,बौद्धिक)
योग्यता:स्नातक/डीएड/बीएड (श्रवण/दृष्टि बाधित,बौद्धिक)
पद का नाम :लिपिक सह भंडार प्रभारी/व्यावसायिक प्रशिक्षक
योग्यता:स्नातक/डीसीए/पीजीडीसीए
पद का नाम:केयर टेकर
योग्यता:10वी पास
पद का नाम :रसोइया ,सहायक रसोइया,आया,चौकीदार, स्वीपर
योग्यता:8वी पास
कहां जाना है : इच्छुक आवदेक 2 पासपोर्ट साइज फोटो,अन्य प्रमाणपत्र की मूल तथा छाया प्रति के साथ निर्धारित स्थान,तिथि और समय पर जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठा सकते हैं.