ETV Bharat / city

सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन के रूप में काम कर रही ED, CBI और IT: पीएल पुनिया - ईडी के खिलाफ रणनीति बनाने पुनिया का रायपुर दौरा

PL Punia visit to Chhattisgarh: ईडी के खिलाफ रणनीति बनाने पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार और पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा

PL Punia visit to Chhattisgarh
ईडी के खिलाफ रणनीति बनाने पुनिया का रायपुर दौरा
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 2:13 PM IST

रायपुर: दिल्ली में ED के कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस में काफी आक्रोश है. लगातार कांग्रेस दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक विरोध प्रदर्शन कर रही है. जहां एक और इस कार्रवाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को कांग्रेसियों ने देश सहित प्रदेश में राजभवन तक पैदल मार्च कर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेसियों ने ED के द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को संज्ञान में लेते हुए रोक लगाने की मांग की. ED को लेकर किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन कार्यक्रमों की समीक्षा करने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया देर रात रायपुर पहुंचे.

भूपेश बघेल

ईडी के खिलाफ रणनीति बनाने पुनिया का रायपुर दौरा: रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएल पुनिया ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की गई कार्रवाई को राजनीतिक बताया. पुनिया ने कहा कि "ED, सीबीआई और इनकम टैक्स अपनी निष्पक्षता के नाम से जानी जाती थी. लेकिन अब यह बीजेपी के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के रूप में काम कर रही है. पुनिया ने पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि घबरा कौन रहा है. जितनी देर राहुल जी से पूछताछ हुई. उतनी देर वह कहां रहे, कल भी उनको बुलाया है कल भी ईडी ऑफिस जाएंगे". बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने राहुल गांधी को ED के बुलावे पर कहा था कि " जब उन्होंने कुछ नहीं किया है तो वह घबरा क्यों रहे हैं".

रायपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ के विभागों के अफसरों पर कह दी ये बड़ी बात

कांग्रेस नेताओं पर ED की कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि " तीन दिन से AICC के कार्यालय को सील कर दिया गया है. जिस वजह से ना कोई वहां जा सकता है और ना कोई आ सकता है. प्रजातंत्र में राजनीतिक दल भी अपना कार्यालय संचालित नहीं कर पा रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है. इसका देशभर में विरोध हुआ. राजभवन तक पैदल मार्च हुआ है. ईडी के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन अभी थमने वाला नहीं है".

रायपुर: दिल्ली में ED के कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस में काफी आक्रोश है. लगातार कांग्रेस दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक विरोध प्रदर्शन कर रही है. जहां एक और इस कार्रवाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को कांग्रेसियों ने देश सहित प्रदेश में राजभवन तक पैदल मार्च कर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेसियों ने ED के द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को संज्ञान में लेते हुए रोक लगाने की मांग की. ED को लेकर किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन कार्यक्रमों की समीक्षा करने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया देर रात रायपुर पहुंचे.

भूपेश बघेल

ईडी के खिलाफ रणनीति बनाने पुनिया का रायपुर दौरा: रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएल पुनिया ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की गई कार्रवाई को राजनीतिक बताया. पुनिया ने कहा कि "ED, सीबीआई और इनकम टैक्स अपनी निष्पक्षता के नाम से जानी जाती थी. लेकिन अब यह बीजेपी के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के रूप में काम कर रही है. पुनिया ने पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि घबरा कौन रहा है. जितनी देर राहुल जी से पूछताछ हुई. उतनी देर वह कहां रहे, कल भी उनको बुलाया है कल भी ईडी ऑफिस जाएंगे". बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने राहुल गांधी को ED के बुलावे पर कहा था कि " जब उन्होंने कुछ नहीं किया है तो वह घबरा क्यों रहे हैं".

रायपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ के विभागों के अफसरों पर कह दी ये बड़ी बात

कांग्रेस नेताओं पर ED की कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि " तीन दिन से AICC के कार्यालय को सील कर दिया गया है. जिस वजह से ना कोई वहां जा सकता है और ना कोई आ सकता है. प्रजातंत्र में राजनीतिक दल भी अपना कार्यालय संचालित नहीं कर पा रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है. इसका देशभर में विरोध हुआ. राजभवन तक पैदल मार्च हुआ है. ईडी के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन अभी थमने वाला नहीं है".

Last Updated : Jun 17, 2022, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.