ETV Bharat / city

निगम मंडल में सतनामी समाज को जनसंख्या के अनुपात के आधार पर मिलेगा प्रतिनिधित्व : पीएल पुनिया - Chhattisgarh Congress incharge PL Punia

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अनुसूचित जाति विभाग और प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली. इस बैठक के दौरान उन्होंने निगम मंडल की बची हुई सीटों पर सतनामी समाज को जगह देने की बात कही है.

pl punia said Satnami samaj will get place in nigam mandal
पीएल पुनिया
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 9:53 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 10:24 PM IST

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अनुसूचित जाति विभाग और प्रदेश पदाधिकारियों सहित जिला अध्यक्षों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. पीएल पुनिया ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 13% आरक्षण की चर्चा मुख्यमंत्री से करने की बात कही है.

पीएल पुनिया

बैठक के दौरान पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि '2018-19 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने शत-प्रतिशत सहयोग किया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी. इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद करता हूं.' उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 13% आरक्षण की चर्चा मुख्यमंत्री से करने की बात कही और बचे हुए निगम मंडल सतनामी समाज को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिलाने का भरोसा दिलाया है. पुनिया ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति विरोधी रही है. जो आरक्षण को खत्म करना चाहती है. दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार है जो इस वर्ग के साथ सदैव खड़ी रही है.'

दिल्ली यात्रा रद्द कर एयरपोर्ट से विधानसभा पहुंचे पीएल पुनिया, सीएम बघेल और सिंहदेव से की चर्चा

2023 के लिए दिए टिप्स

बैठक के बाद पीएल पुनिया ने अपने तीन दिवसीय प्रवास को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, उन्होंने संगठन की बैठक ली है. कार्यकारिणी के सदस्य पदाधिकारियों और विभिन्न विभागों की बैठक ली गई है. कांग्रेस को किस तरह मजबूत बनाया जाए इसे लेकर चर्चा की गई है. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए थे. आज उनका तीसरा दिन था और इस दौरान उन्होंने कई बैठकें ली, जिसमें उन्होंने कार्यकारिणी, संगठन, मोर्चा, सहित विभिन्न विभाग सदस्यों को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कई टिप्स दिए.

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अनुसूचित जाति विभाग और प्रदेश पदाधिकारियों सहित जिला अध्यक्षों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. पीएल पुनिया ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 13% आरक्षण की चर्चा मुख्यमंत्री से करने की बात कही है.

पीएल पुनिया

बैठक के दौरान पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि '2018-19 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने शत-प्रतिशत सहयोग किया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी. इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद करता हूं.' उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 13% आरक्षण की चर्चा मुख्यमंत्री से करने की बात कही और बचे हुए निगम मंडल सतनामी समाज को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिलाने का भरोसा दिलाया है. पुनिया ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति विरोधी रही है. जो आरक्षण को खत्म करना चाहती है. दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार है जो इस वर्ग के साथ सदैव खड़ी रही है.'

दिल्ली यात्रा रद्द कर एयरपोर्ट से विधानसभा पहुंचे पीएल पुनिया, सीएम बघेल और सिंहदेव से की चर्चा

2023 के लिए दिए टिप्स

बैठक के बाद पीएल पुनिया ने अपने तीन दिवसीय प्रवास को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, उन्होंने संगठन की बैठक ली है. कार्यकारिणी के सदस्य पदाधिकारियों और विभिन्न विभागों की बैठक ली गई है. कांग्रेस को किस तरह मजबूत बनाया जाए इसे लेकर चर्चा की गई है. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए थे. आज उनका तीसरा दिन था और इस दौरान उन्होंने कई बैठकें ली, जिसमें उन्होंने कार्यकारिणी, संगठन, मोर्चा, सहित विभिन्न विभाग सदस्यों को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कई टिप्स दिए.

Last Updated : Jul 26, 2021, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.