रायपुरः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक दिन के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री को कई ज्वलंत सवालों के सहारे घेरने का प्रयास किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (State Congress President Mohan Markam) ने वित्त मंत्री का छत्तीसगढ़ की धरती पर जहां एक तरफ स्वागत किया वहीं उन्होंने कई प्रश्नों की बौछार सी लगा दी है.
उन्होंने अपने 5 सवालों का जवाब (5 Questions Answered) मांगा है. जिसमें कहा है कि मैं वित्त मंत्री से पूछना चाहता हूं, छत्तीसगढ़ के जीएसटी का बकाया कब तक देंगी? देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार (employment to youth) देने की बात कही गई थी, वह कब तक मिलेगा?
रायपुर में निर्मला : केंद्र की गिनाई उपलब्धियां, राज्य सरकार पर साधा निशाना
इन मुद्दों पर घेरने की कोशिश
जीएसटी (GST), नोट बंदी से जो भी उद्योग-धंधे बर्बाद हुए हैं, जो बेरोजगारी दर बढ़ी (Unemployment Rate Rises) है, उसे लेकर आपकी सरकार क्या कर रही है? इस कोरोना काल (Corona Period) में आपने जो टैक्स बढ़ाया (Tax increased during Corona period) है, क्या वह वापस होंगे? साथ ही उन्होंने पूछा कि पेट्रोल-डीजल के दाम (Price Of Petrol And Diesel) बढ़ाए गए हैं, वह कब कम होंगे?