रायपुर\हैदराबाद: अब रेलवे स्टेशन पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकेगा. आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशन को नई सुविधाओं से लैस किया जाएगा. जिससे अब रेलवे स्टेशन सिर्फ आवागमन का जरिया नहीं रहेगा. बल्कि यात्रियों को यहां कई सुविधाएं मिलेंगी. (PAN and Aadhar card made at railway station)
200 स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
शुरुआती तौर पर देश के 200 स्टेशन पर ये सुविधा शुरू की जा रही है. पूर्वोत्र रेलवे के वाराणसी और प्रयागराज में इसकी शुरुआत हुई है. झांसी स्टेशन पर भी आधार, पैन और वोटर कार्ड बन सकेगा.