हैदराबाद: टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एकतरफा मुकाबला हुआ. जिसमें पाकिस्तान ने भारत के 152 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोरदार शुरूआत की. इस दौरान पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकट के लिए 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 151 का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया था. जिसके जवाब में मैदान में उतरे पाकिस्तान बल्लेबाज बाबर आजम और रिजवान ने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की और 10 विकेट से पाकिस्तान ने भारत पर जीत दर्ज की. बाबर आजम ने 68 रन बनाए जबकि रिजवान ने 79 रन बनाए. इस तरफ पाक टीम ने टीम इंडिया पर जीत दर्ज की.
इससे पहले भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार बैटिंग का परिचय दिया. पाकिस्तान के खिलाफ घमासान में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. भारत की पारी के हीरो विराट कोहली और रिषभ पंत रहे. विराट ने 49 गेंदों पर 57 रन बनाए. तो वहीं, रिषभ पंत ने 30 गेंदों पर 39 रन ठोके. दोनों के बीच 53 रन की साझेदारी बनी. उसके बाद किसी भी बल्लेबाजों के बीच कोई खास साझेदारी नहीं बनी.
T20 World Cup| IND vs PAK: विराट कोहली ने खेली कप्तानी पारी
पाकिस्तान खेमे से शाहीन अफ्रीदी ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को चित किया. रोहित बिना एक भी रन बनाए डक पर आउट हुए तो वहीं शाहीन ने अपने दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर राहुल (3) का शिकार किया.इसके बाद कप्तान कोहली ने एक योद्धा की तरह भारतीय पारी को संभाला और सुर्यकुमार यादव के साथ कुछ स्ट्रोक लगा.यादव पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे जिसमें उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाकर कुल 11 रन बनाए. सुर्यकुमार यादव का पतन हसन अली के हाथों हुआ.
इसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत.पंत ने अपनी शोहरत के अनुसार हसन अली के ओवर में एक के बाद एक 2 बड़े-बड़े छक्के लगाए. वहीं कुल 30 गेंदों में 39 रन लगाकर शादाब का शिकार हुए. इस मुकाबले से पहले हुए टॉस में पाकिस्तान ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक दो अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं. इनमें से दोनों में भारतीय टीम ने जीत का परचम लहराया है.