रायपुर : राजधानी में सोमवार की दोपहर गंज थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर के एक कैशियर से दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट हो(One million looted in broad daylight in Raipur ) गई. पुलिस इस मामले में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिससे लुटेरों का पता चल सके. लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चाकू जैसे कोई हथियार दिखाकर कैशियर से लूट की घटना को अंजाम दिए हैं.
गंज थाना क्षेत्र का मामला : गंज थाना अंतर्गत चुना भट्टी (Ganj police station area) के पास सोमवार की दोपहर लगभग 1:00 से 1:30 के बीच प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले कैशियर आकाश यादव लगभग 10 लाख रुपए ऑफिस से लेकर रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान तीन अज्ञात आरोपियों ने चुना भट्टी के पास बाइक से जा रहे कैशियर का रास्ता रोककर चाकू जैसा कोई हथियार दिखाकर गाड़ी की डिक्की में रखें लगभग 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए हैं. जिसके बाद गंज थाने में लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- रायपुर : लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग भी है शामिल
बाइक सवारों ने की लूट : गंज थाना अंतर्गत चुना भट्टी के पास एक्सप्रेस वे के नीचे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने 10 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शहर में नाकेबंदी करके लुटेरों का पता तलाश किया जा रहा है. लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा.