रायपुरः रायपुर में दो बड़ी कंपनियों के नाम से नकली ऑयल (Fake oil in the name of companies) बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. इंडियन ऑयल और एचपी कंपनी का नकली ऑयल बेचने के मामले में दुकान संचालक रोहित पिंजनी को साइबर सेल और पुलिस (Cyber Cell and Police) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की दुकान माना थाना क्षेत्र के सदानी मार्केट में शिव शक्ति लुब्रिकेशन के नाम से संचालित है.
मुखबिर की सूचना पर माना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने दबिश दी. दुकान से 1500 लीटर नकली ऑयल बरामद (Fake oil recovered) किया गया. इसकी कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए है. जब्त नकली ऑयल के तहत 67 कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 20 डब्बा ऑयल और प्रत्येक डब्बा 900 एमएल की पैकिंग है.
बीजापुर सड़क हादसा में एसटीएफ के पांच जवान घायल
कॉपीराइट एक्ट के तहत केस
दस डब्बा के तहत प्रत्येक डब्बा में 26 लीटर ऑयल की पैकिंग के साथ ही 3 कार्टून पाउच प्रत्येक कार्टून में 300 और प्रत्येक पाउच में 40 एमएल की पैकिंग वाली नकली ऑयल जब्त की गई. आरोपी के खिलाफ माना थाने में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63 और 65 के तहत मामला दर्ज किया गया है.