रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बार-बार निर्देश के बाद भी छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार (drug trade in chhattisgarh) पर नकेल नहीं दिख रहा. आए दिन नशे के अवैध गोरखधंधों का खुलासा हो रहा है. इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने करीब 68 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी टिकरापारा स्थित गोकुल नगर का रहने वाला है. जब्त चरस की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ओक्सिजोन गार्डन के पास आरोपी साजिक तिगाला चरस को खपाने की फिराक में था. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात आरोपी चरस खपाने की फिराक में घूम रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी तलाशी की तो उसके पास से करीब 68 ग्राम चरस बरामद हुआ.
Paddy Purchase 2021 in Chhattisgarh: सूरजपुर में खनिज विभाग ने पकड़ा चार लाख का अवैध धान
भाई पहले से नशे के कारोबार में दोषी
जांच में पता चला कि आरोपी नागपुर से चरस लेकर आया था. उसका भाई साजिद भी नशे का सौदागर है. मौदहापारा पुलिस ने 2019 में ढाई सौ पेटी मेडिकल सिरप के साथ गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद कई बड़े नशे के सौदागरों का पर्दाफाश हुआ था. आरोपी के भाई को कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है. इस वक्त वह जेल में है. सिविल लाइन एसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से 68 ग्राम चरस बरामद किया गया है. पूछताछ की जा रही है और बड़े खुलासे की संभावना है.