ETV Bharat / city

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम भूपेश ने दी बड़ी सौगात - CM Bhupesh Baghel

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि (Former Prime Minister Late Rajiv Gandhi death anniversary) पर सीएम भूपेश बघेल ने न्याय योजना के तहत किसानों, कृषि मजदूरों, पशुपालकों और महिला समूहों को 1804.50 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है.

On the death anniversary of Rajiv Gandhi CM Bhupesh gave a big gift
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम भूपेश ने दी बड़ी सौगात
author img

By

Published : May 21, 2022, 12:26 PM IST

Updated : May 21, 2022, 1:20 PM IST

रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और समूह से जुड़ी महिलाओं को बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठानों से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की. यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर से लेकर सभी जिला मुख्यालयों में एक साथ आयोजित हुआ. जिसमें सीएम भूपेश (CM Bhupesh Baghel) वर्चुअली जुड़े थे.

कार्यक्रम में कौन-कौन हुआ शामिल : छत्तीसगढ़ सरकार की सबके लिए न्याय की मंशा के अनुरूप राज्य में संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि वितरण के इस कार्यक्रम में सभी जिलों से मंत्री, संसदीय सचिव, विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि, किसान, मजदूर, समूह की महिलाएं और ग्रामीण ऑनलाइन शामिल हुए.

किसान न्याय योजना में कितनी राशि बांटी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) के तहत खरीफ वर्ष 2021-22 की पहली किस्त के रूप में किसानों को 1720 करोड़ 11 लाख रुपए, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमि मजदूर न्याय योजना के तहत 71 करोड़ 8 लाख रुपये और गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों, गौठान समितियों और महिला समूहों को 13 करोड़ 31 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया.

अब तक कितना हुआ भुगतान : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बीते 2 सालों में राज्य के किसानों को 11 हजार 180 करोड़ 10 रुपए का भुगतान किया जा चुका है. शनिवार को 1720 करोड़ 11 लाख रुपए के भुगतान के बाद यह राशि 12 हजार 900 करोड़ 21 लाख रुपए हो गई है. राज्य के गन्ना उत्पादक किसानों को अब तक दी गई 122 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि को शामिल करने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 22 करोड़ 45 लाख रुपए हो गया है.

भूमिहीन मजदूरों का भी रखा गया ध्यान : राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 21 मई को 3 लाख 55 हजार 402 हितग्राहियों को पहली किस्त के रूप में 71 करोड़ 8 लाख 4 हजार की राशि जारी की गई. इस योजना के तहत अब भूमिहीन परिवारों को हर साल 7 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

गोधन न्याय में कितनी मिली राशि : मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के तहत 13 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला समूह के बैंक खातों में ट्रांसफर किया है. इस राशि को मिलाकर कुल 250 करोड़ 40 लाख रुपए का भुगतान पूरा हो गया है. जिसमें गोबर विक्रेताओं को 140 करोड़, 71 लाख गौठान समितियों को 63 करोड़ 92 लाख रुपए और महिला समूहों को दी गई लाभांश राशि 45 करोड़ 77 लाख रुपए शामिल है.

रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और समूह से जुड़ी महिलाओं को बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठानों से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की. यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर से लेकर सभी जिला मुख्यालयों में एक साथ आयोजित हुआ. जिसमें सीएम भूपेश (CM Bhupesh Baghel) वर्चुअली जुड़े थे.

कार्यक्रम में कौन-कौन हुआ शामिल : छत्तीसगढ़ सरकार की सबके लिए न्याय की मंशा के अनुरूप राज्य में संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि वितरण के इस कार्यक्रम में सभी जिलों से मंत्री, संसदीय सचिव, विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि, किसान, मजदूर, समूह की महिलाएं और ग्रामीण ऑनलाइन शामिल हुए.

किसान न्याय योजना में कितनी राशि बांटी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) के तहत खरीफ वर्ष 2021-22 की पहली किस्त के रूप में किसानों को 1720 करोड़ 11 लाख रुपए, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमि मजदूर न्याय योजना के तहत 71 करोड़ 8 लाख रुपये और गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों, गौठान समितियों और महिला समूहों को 13 करोड़ 31 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया.

अब तक कितना हुआ भुगतान : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बीते 2 सालों में राज्य के किसानों को 11 हजार 180 करोड़ 10 रुपए का भुगतान किया जा चुका है. शनिवार को 1720 करोड़ 11 लाख रुपए के भुगतान के बाद यह राशि 12 हजार 900 करोड़ 21 लाख रुपए हो गई है. राज्य के गन्ना उत्पादक किसानों को अब तक दी गई 122 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि को शामिल करने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 22 करोड़ 45 लाख रुपए हो गया है.

भूमिहीन मजदूरों का भी रखा गया ध्यान : राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 21 मई को 3 लाख 55 हजार 402 हितग्राहियों को पहली किस्त के रूप में 71 करोड़ 8 लाख 4 हजार की राशि जारी की गई. इस योजना के तहत अब भूमिहीन परिवारों को हर साल 7 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

गोधन न्याय में कितनी मिली राशि : मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के तहत 13 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला समूह के बैंक खातों में ट्रांसफर किया है. इस राशि को मिलाकर कुल 250 करोड़ 40 लाख रुपए का भुगतान पूरा हो गया है. जिसमें गोबर विक्रेताओं को 140 करोड़, 71 लाख गौठान समितियों को 63 करोड़ 92 लाख रुपए और महिला समूहों को दी गई लाभांश राशि 45 करोड़ 77 लाख रुपए शामिल है.

Last Updated : May 21, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.