ETV Bharat / city

अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानिए देशभर का हाल - Corona positive in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मुश्किल के बाद अब उम्मीद की किरण नजर आई है. पिछले 1 महीने से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शासन-प्रशासन ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन भी लगाया है. इस बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है.

Number of corona positive patients is decreasing continuously in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कम हुए पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : May 10, 2021, 8:00 AM IST

Updated : May 10, 2021, 11:11 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने लगी है. प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद से भी लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन आंकड़ों में गिरावट साफ देखी जा सकती है. 1 मई को छत्तीसगढ़ में जहां 15 हजार से ज्यादा केस सामने आए तो वहीं अब 9 मई को संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 9 हजार तक पहुंच गई है. हालांकि मौत के आंकड़ों में कुछ खास फर्क नहीं आया है, लेकिन ये आंकड़ा 200 से नीचे पहुंच गया है.

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में लॉकडाउन को 1 महीने से ज्यादा दिन हो चुके हैं. इसका असर साफ तौर पर देखने भी मिल रहा है. राजधानी की अगर बात करें तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या 400 से नीचे है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 18 फीसदी पर आ गया है.

छत्तीसगढ़ को राहत, रविवार को मिले 9120 नए पॉजिटिव केस

छत्तीसगढ़ में घट रहे कोरोना संक्रमित मरीज

दिन नए पॉजिटिव मरीज मौत
5 मई 15157253
6 मई 13846212
7 मई13628208
8 मई 12239223
9 मई 9120189

छत्तीसगढ़ के जिलों में लॉकडाउन-

  • कबीरधाम -20दिन
  • कोंडागांव - 21 दिन
  • कांकेर - 21 दिन
  • दंतेवाड़ा - 22 दिन
  • बीजापुर - 25 दिन
  • बस्तर - 25 दिन
  • बिलासपुर -26 दिन
  • महासमुंद - 26 दिन
  • रायगढ़ - 26 दिन
  • गौरेला-पेंड्रा- मरवाही- 26 दिन
  • मुंगेली - 26 दिन
  • बलरामपुर - 26 दिन
  • सरगुजा - 28 दिन
  • गरियाबंद - 28 दिन
  • जांजगीर-चांपा- 28 दिन
  • सूरजपुर - 28 दिन
  • कोरबा - 28 दिन
  • धमतरी - 28 दिन
  • कोरिया - 28 दिन
  • जशपुर - 28 दिन
  • बलौदाबाजार - 28 दिन
  • रायपुर - 31 दिन
  • बालोद- 31 दिन
  • बेमेतरा - 31 दिन
  • दुर्ग -34 दिन

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख ही बनी हुई है. हर दिन देश में 4 लाख मामले सामने आ रहे हैं. मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो हर दिन 4 हजार के करीब लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं. देश के कई राज्यों ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया हुआ है. देश की राजधानी नई दिल्ली में भी संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है. कोरोना रिकवरी की बात करें तो यह दर अब फिर से 92 फीसदी को पार कर 92.02 फीसदी हो गई है. यह 13 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में घटा है. बीते दिन के 74 हजार 384 के मुकाबले आज 61 हजार 552 टेस्ट हुए हैं और 13 हजार 336 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 13 लाख 23 हजार 567 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 273 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 332 था. पूरे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है.

भारत में कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर

दिन नए पॉजिटिव मरीजमौत
5 मई 4,12,262 3,980
6 मई 4,14,1883,915
7 मई 4,01,0784,187
8 मई4,03,7384,092
9 मई3,66,1613,754

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने लगी है. प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद से भी लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन आंकड़ों में गिरावट साफ देखी जा सकती है. 1 मई को छत्तीसगढ़ में जहां 15 हजार से ज्यादा केस सामने आए तो वहीं अब 9 मई को संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 9 हजार तक पहुंच गई है. हालांकि मौत के आंकड़ों में कुछ खास फर्क नहीं आया है, लेकिन ये आंकड़ा 200 से नीचे पहुंच गया है.

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में लॉकडाउन को 1 महीने से ज्यादा दिन हो चुके हैं. इसका असर साफ तौर पर देखने भी मिल रहा है. राजधानी की अगर बात करें तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या 400 से नीचे है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 18 फीसदी पर आ गया है.

छत्तीसगढ़ को राहत, रविवार को मिले 9120 नए पॉजिटिव केस

छत्तीसगढ़ में घट रहे कोरोना संक्रमित मरीज

दिन नए पॉजिटिव मरीज मौत
5 मई 15157253
6 मई 13846212
7 मई13628208
8 मई 12239223
9 मई 9120189

छत्तीसगढ़ के जिलों में लॉकडाउन-

  • कबीरधाम -20दिन
  • कोंडागांव - 21 दिन
  • कांकेर - 21 दिन
  • दंतेवाड़ा - 22 दिन
  • बीजापुर - 25 दिन
  • बस्तर - 25 दिन
  • बिलासपुर -26 दिन
  • महासमुंद - 26 दिन
  • रायगढ़ - 26 दिन
  • गौरेला-पेंड्रा- मरवाही- 26 दिन
  • मुंगेली - 26 दिन
  • बलरामपुर - 26 दिन
  • सरगुजा - 28 दिन
  • गरियाबंद - 28 दिन
  • जांजगीर-चांपा- 28 दिन
  • सूरजपुर - 28 दिन
  • कोरबा - 28 दिन
  • धमतरी - 28 दिन
  • कोरिया - 28 दिन
  • जशपुर - 28 दिन
  • बलौदाबाजार - 28 दिन
  • रायपुर - 31 दिन
  • बालोद- 31 दिन
  • बेमेतरा - 31 दिन
  • दुर्ग -34 दिन

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख ही बनी हुई है. हर दिन देश में 4 लाख मामले सामने आ रहे हैं. मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो हर दिन 4 हजार के करीब लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं. देश के कई राज्यों ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया हुआ है. देश की राजधानी नई दिल्ली में भी संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है. कोरोना रिकवरी की बात करें तो यह दर अब फिर से 92 फीसदी को पार कर 92.02 फीसदी हो गई है. यह 13 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में घटा है. बीते दिन के 74 हजार 384 के मुकाबले आज 61 हजार 552 टेस्ट हुए हैं और 13 हजार 336 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 13 लाख 23 हजार 567 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 273 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 332 था. पूरे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है.

भारत में कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर

दिन नए पॉजिटिव मरीजमौत
5 मई 4,12,262 3,980
6 मई 4,14,1883,915
7 मई 4,01,0784,187
8 मई4,03,7384,092
9 मई3,66,1613,754
Last Updated : May 10, 2021, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.