ETV Bharat / city

एनएसयूआई का रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन, फर्जी कोर्स संचालन का आरोप - रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई

NSUI protest at Rawatpura Sarkar University Raipur राजधानी रायपुर की रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. एनएसयूआई का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में फर्जी कोर्स संचालन किया जा रहा है. 19 सितम्बर को भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया था.

NSUI protest at Rawatpura Government University
एनएसयूआई का रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 6:55 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई ने सोमवार को फर्जी कोर्स संचालन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और नारे भी लगाए. इसके पहले भी 19 सितम्बर को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया था. NSUI protest at Rawatpura Sarkar University Raipur

एनएसयूआई का रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन

एनएसयूआई का गंभीर आरोप: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में पिछले कई सालों से एमएलटी और डायलिसिस का कोर्स बिना पंजीयन के संचालित हो रहा है. यह छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. विश्वविद्यालय प्रशासन को इन छात्र छात्राओं की कोई चिंता नहीं है.

एनएसयूआई ने दी चेतावनी: एनएसयूआई के महासचिव प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि "रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से संपर्क कर फर्जी कोर्स संचालन की जानकारी दी है. सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया और जमकर नारे भी लगाए. पिछले 2 महीने से धरना और प्रदर्शन करने के बावजूद भी हर बार विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा आश्वासन देकर भेज दिया जाता है. अगर इस बार यूनिवर्सिटी प्रबंधन मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो आने वाले समय में प्रदेशभर के छात्र छात्राएं रावतपुरा यूनिवर्सिटी का घेराव करेंगे."

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र के पहले दिन महिलाओं को तोहफा, सिटी बस में नहीं लगेगा किराया

नए शिक्षकों की भर्ती नहीं करने का आरोप: एनएसयूआई के प्रदर्शन में फर्जी कोर्स व संचालन के साथ ही शिक्षक भर्ती का मामला भी गरमाया. यहां पढ़ रहे छात्र छात्राओं का कहना है कि ''बिना शिक्षकों के विश्वविद्यालय पिछले कई सालों से संचालित हो रहा है. नए शिक्षकों की भर्ती नहीं की जा रही है. जिसके चलते छात्र छात्राओं की पढ़ाई अधर में लटक गई है. आने वाले समय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी का घेराव किया जाएगा.''

रायपुर: राजधानी रायपुर की रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई ने सोमवार को फर्जी कोर्स संचालन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और नारे भी लगाए. इसके पहले भी 19 सितम्बर को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया था. NSUI protest at Rawatpura Sarkar University Raipur

एनएसयूआई का रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन

एनएसयूआई का गंभीर आरोप: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में पिछले कई सालों से एमएलटी और डायलिसिस का कोर्स बिना पंजीयन के संचालित हो रहा है. यह छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. विश्वविद्यालय प्रशासन को इन छात्र छात्राओं की कोई चिंता नहीं है.

एनएसयूआई ने दी चेतावनी: एनएसयूआई के महासचिव प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि "रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से संपर्क कर फर्जी कोर्स संचालन की जानकारी दी है. सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया और जमकर नारे भी लगाए. पिछले 2 महीने से धरना और प्रदर्शन करने के बावजूद भी हर बार विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा आश्वासन देकर भेज दिया जाता है. अगर इस बार यूनिवर्सिटी प्रबंधन मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो आने वाले समय में प्रदेशभर के छात्र छात्राएं रावतपुरा यूनिवर्सिटी का घेराव करेंगे."

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र के पहले दिन महिलाओं को तोहफा, सिटी बस में नहीं लगेगा किराया

नए शिक्षकों की भर्ती नहीं करने का आरोप: एनएसयूआई के प्रदर्शन में फर्जी कोर्स व संचालन के साथ ही शिक्षक भर्ती का मामला भी गरमाया. यहां पढ़ रहे छात्र छात्राओं का कहना है कि ''बिना शिक्षकों के विश्वविद्यालय पिछले कई सालों से संचालित हो रहा है. नए शिक्षकों की भर्ती नहीं की जा रही है. जिसके चलते छात्र छात्राओं की पढ़ाई अधर में लटक गई है. आने वाले समय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी का घेराव किया जाएगा.''

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.