ETV Bharat / city

हरेली तिहार पर स्कूलों में नहीं होगी छुट्टी ! - Government order regarding Hareli Tihar in Chhattisgarh

Hareli Tihar celebrated in schools: छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग इस साल काफी धूमधाम से हरेली तिहार मनाने की तैयारी कर रहा है. स्कूलों में छुट्टी नहीं देने का आदेश जारी किया है. स्कूलों में खासतौर पर हरेली तिहार सेलिब्रेट किया जाएगा.

no holiday in schools on Hareli Tihar
हरेली तिहार पर स्कूलों में नहीं होगी छुट्टी
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 9:50 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों में 28 जुलाई को हरेली तिहार मनाया जाएगा. इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सभी कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. हरेली त्यौहार को प्रमुखता से मनाने के लिए राज्य में शासकीय अवकाश घोषित किया गया है. लेकिन इस साल स्कूलों में हरेली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाना है. इसलिए स्कूलों में शासकीय अवकाश नहीं होगा. (no holiday in schools on Hareli Tihar )

स्कूल के अलावा शैक्षणिक संस्थानों में भी होगा आयोजन: छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक परंपराओं को संरक्षित करने की दिशा में सरकार लगातार प्रयत्नशील है. इसी कड़ी में इस साल राज्य शासन के मंशा अनुसार ' हरेली तिहार' विशेष तौर पर सभी सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जिले के शासकीय शैक्षणिक संस्था कृषि से जुड़े सामाजिक संगठन और संस्कृति मंडलों के माध्यम से हरेली तिहार पर विशेष आयोजन सुनिश्चित किए जाने के संबंध में सभी कलेक्टरों को आदेशित किया गया है.

छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार पर स्कूलों में होगा गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

स्कूलों में होगा गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन: हरेली तिहार के मौके पर स्कूलों में छात्रों के बीच गेड़ी नृत्य और गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

28 जुलाई को प्रदेश में हरेली का त्यौहार मनाया जाना है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी, प्राथमिक माध्यमिक हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के साथ छात्रावास में भी हरेली का त्यौहार विशेष तौर पर मनाने के निर्देश दिए हैं. कार्यक्रम के दौरान शाला प्रबंधन समिति स्थानीय कलाकार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संगीत मंडलियों की सहायता से विशेष रूप से हरेली तिहार आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़िया परंपरा में खास हरेली तिहार 2022

इस तरह मनाया जाएगा हरेली तिहार: इस खास मौके पर जिलों में पर्यावरण संरक्षण और हरेली की महत्ता पर केंद्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. कृषि के क्षेत्र में योगदान देने वाले किसानों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा. स्कूलों में वृक्षारोपण और वृक्षों को गोद लेने की व्यवस्था भी की जाएगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों में 28 जुलाई को हरेली तिहार मनाया जाएगा. इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सभी कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. हरेली त्यौहार को प्रमुखता से मनाने के लिए राज्य में शासकीय अवकाश घोषित किया गया है. लेकिन इस साल स्कूलों में हरेली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाना है. इसलिए स्कूलों में शासकीय अवकाश नहीं होगा. (no holiday in schools on Hareli Tihar )

स्कूल के अलावा शैक्षणिक संस्थानों में भी होगा आयोजन: छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक परंपराओं को संरक्षित करने की दिशा में सरकार लगातार प्रयत्नशील है. इसी कड़ी में इस साल राज्य शासन के मंशा अनुसार ' हरेली तिहार' विशेष तौर पर सभी सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जिले के शासकीय शैक्षणिक संस्था कृषि से जुड़े सामाजिक संगठन और संस्कृति मंडलों के माध्यम से हरेली तिहार पर विशेष आयोजन सुनिश्चित किए जाने के संबंध में सभी कलेक्टरों को आदेशित किया गया है.

छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार पर स्कूलों में होगा गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

स्कूलों में होगा गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन: हरेली तिहार के मौके पर स्कूलों में छात्रों के बीच गेड़ी नृत्य और गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

28 जुलाई को प्रदेश में हरेली का त्यौहार मनाया जाना है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी, प्राथमिक माध्यमिक हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के साथ छात्रावास में भी हरेली का त्यौहार विशेष तौर पर मनाने के निर्देश दिए हैं. कार्यक्रम के दौरान शाला प्रबंधन समिति स्थानीय कलाकार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संगीत मंडलियों की सहायता से विशेष रूप से हरेली तिहार आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़िया परंपरा में खास हरेली तिहार 2022

इस तरह मनाया जाएगा हरेली तिहार: इस खास मौके पर जिलों में पर्यावरण संरक्षण और हरेली की महत्ता पर केंद्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. कृषि के क्षेत्र में योगदान देने वाले किसानों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा. स्कूलों में वृक्षारोपण और वृक्षों को गोद लेने की व्यवस्था भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.