ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ को 9240 करोड़ लागत की सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे नितिन गडकरी - रायपुर में नितिन गडकरी

Nitin Gadkari in chhattisgarh: रायपुर में नितिन गडकरी हजारों करोड़ रुपयों की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Nitin Gadkari in chhattisgarh
रायपुर में सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:44 AM IST

रायपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रायपुर में 9240 करोड़ रुपये की लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सुबह 10.30 बजे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एक समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें 1017 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की सौगात छत्तीसगढ़ को मिलेगी. (Road projects inauguration in Raipur)

रायपुर में सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास: कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित प्रदेश के कई मंत्री और परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे.

समारोह में 9240 करोड़ की लागत से 1017 किलोमीटर लंबाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा. इनमें से पूरी हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं- एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर में 379.16 करोड़ रुपये की लागत से 78.10 किलोमीटर, एनएच-30 में मध्यप्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रुपये की लागत से 50.88 किलोमीटर लंबाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा. जिन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. उनमें भारत माला परियोजना के अंतर्गत रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है. (Inauguration and foundation stone of road projects in Raipur)

केंद्र सरकार की कोयला नीति असफल: भूपेश बघेल

• एनएच-130ए में बिलासपुर-उरगा खंड में 1745.45 करोड़ रुपये की लागत से 70.20 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना

  • एनएच-130ए में उरगा-पत्थलगांव खंड में 2261.28 करोड़ रुपये की लागत से 87.55 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना
  • एनएच-149बी में चांपा-कोरबा-कटघोरा खंड में 999.97 करोड़ रुपये से 38.20 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार-लेन उन्नयन परियोजना
  • एनएच-930 शेरपार से कोहका खंड में 278.97 करोड़ रुपये से 46.98 किलोमीटर लंबाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना
  • एनएच-130ए में बिलासपुर से पोंडी मार्ग में चार बायपास (तखतपुर, मुंगेली , पंडरिया एवं पोंडी) 351.19 करोड़ रुपये से 25.70 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना
  • एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के राजपुरीखुर्द से पाढ़ी खंड में 397.44 करोड़ रुपये से 49.00 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना शामिल हैं.
  • कार्यक्रम में एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खंड (पैकेज-1) में 225.42 करोड़ रुपये से 35.34 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो/चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना , एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खंड (पैकेज-2) में 286 करोड़ रुपये की लागत से 42.60 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो/चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना

रायपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रायपुर में 9240 करोड़ रुपये की लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सुबह 10.30 बजे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एक समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें 1017 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की सौगात छत्तीसगढ़ को मिलेगी. (Road projects inauguration in Raipur)

रायपुर में सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास: कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित प्रदेश के कई मंत्री और परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे.

समारोह में 9240 करोड़ की लागत से 1017 किलोमीटर लंबाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा. इनमें से पूरी हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं- एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर में 379.16 करोड़ रुपये की लागत से 78.10 किलोमीटर, एनएच-30 में मध्यप्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रुपये की लागत से 50.88 किलोमीटर लंबाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा. जिन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. उनमें भारत माला परियोजना के अंतर्गत रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है. (Inauguration and foundation stone of road projects in Raipur)

केंद्र सरकार की कोयला नीति असफल: भूपेश बघेल

• एनएच-130ए में बिलासपुर-उरगा खंड में 1745.45 करोड़ रुपये की लागत से 70.20 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना

  • एनएच-130ए में उरगा-पत्थलगांव खंड में 2261.28 करोड़ रुपये की लागत से 87.55 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना
  • एनएच-149बी में चांपा-कोरबा-कटघोरा खंड में 999.97 करोड़ रुपये से 38.20 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार-लेन उन्नयन परियोजना
  • एनएच-930 शेरपार से कोहका खंड में 278.97 करोड़ रुपये से 46.98 किलोमीटर लंबाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना
  • एनएच-130ए में बिलासपुर से पोंडी मार्ग में चार बायपास (तखतपुर, मुंगेली , पंडरिया एवं पोंडी) 351.19 करोड़ रुपये से 25.70 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना
  • एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के राजपुरीखुर्द से पाढ़ी खंड में 397.44 करोड़ रुपये से 49.00 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना शामिल हैं.
  • कार्यक्रम में एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खंड (पैकेज-1) में 225.42 करोड़ रुपये से 35.34 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो/चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना , एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खंड (पैकेज-2) में 286 करोड़ रुपये की लागत से 42.60 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो/चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.