ETV Bharat / city

Navratri Puja 2022 घर पर कैसे करें नवरात्रि की तैयारी और पूजा - Tithi timings Samagri list Navratri 2022

Navratri puja 2022 नवरात्रि के समय कई लोग अपने घरों में घटस्थापना करके देवी पूजा करते हैं. लेकिन पूजन से पहले हमें देवी मां की आराधना से जुड़ी चीजें जाननी बेहद जरुरी है. ताकि भूलवश भी कोई ऐसी चीज ना हो जाए जिसके कारण हमें आगे चलकर कठिनाई हो.

Navratri Puja 2022
घर पर कैसे करें नवरात्रि की तैयारी और पूजा
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 7:27 PM IST

रायपुर : नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक पूरे देश में मनाया (worship for Navratri at home) जाएगा. कोरोना का असर अब देश में काफी कम है. इस वजह से इस बार नवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की जा रही है. रायपुर शहर में भी नवरात्रि के पर्व को लेकर लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है. नवरात्रि का पर्व पूरे देश के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. नवरात्रि का पर्व आप घर में किस तरह मनाए , किस तरह घर में दुर्गा माता के नौ रूपों की पूजा करें, पूजा सामग्री क्या रहेगी, नवरात्रि के दौरान क्या करें क्या ना करें इस बारे में ईटीवी भारत में पंडित मनोज शुक्ला से बातचीत (Navratri puja 2022) की.

Navratri Puja 2022 घर पर कैसे करें नवरात्रि की तैयारी और पूजा
नवरात्रि के दौरान महिलाएं उपवास रख दुर्गा सप्तशती का करती है पाठ : पंडित मनोज शुक्ला ने कहा " नवरात्रि का पर्व शक्ति आराधना का पर्व होता है. नवरात्रि का पर्व सनातन धर्म के सभी लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं. नवरात्रि के पर्व में माता रानी की विशेष पूजा की जाती है. नवरात्रि की पूजा अलग-अलग तरह से घरों में अक्सर लोग करते हैं. कुछ लोग सिर्फ 9 दिन का उपवास रखते हैं. कुछ लोग अखंड ज्योति घर में प्रज्वलित करते हैं. वहीं कुछ लोग ज्वार भी बोते हैं. नवरात्रि के दौरान महिलाएं उपवास रख दुर्गा सप्तशती का पाठ करती हैं. " जाने घर में किस तरह करें नवरात्रि की पूजा : पंडित मनोज शुक्ला ने कहा " नवरात्रि के पर्व में उपवास रखने वाली महिलाएं वह पुरुष 9 दिन तक एक क्रम बना लें जिसमें वह मंत्र उच्चार करें , घर मे अखंड ज्योति प्रज्वलित करने कल्चर कलसा रख लें , अगर जवार बोना हो तो उसको भी पहले से ला कर रखें. आजकल किसी भी दुकान में ज्वार के बीज मिल जाते हैं. 1 दिन पहले उसे लाकर उसे मिट्टी में लगा दें , अगले दिन वह उग आते हैं.इसके अलावा घट स्थापना कर प्रतिदिन चार समय अखंड ज्योति प्रज्वलित करते हैं. अखंड ज्योति को बहुत ध्यान देना है. ज्योति प्रज्वलित करने के पहले बहुत सारी सावधानियां बरती जाती है ताकि वह 9 दिन तक ना बुझे " नवरात्र की पूजा सामग्री : पंडित मनोज शुक्ला नवरात्रि के दौरान घर में महिलाएं माता की अलग-अलग तरीके से पूजा कर सकती हैं. दुकानों में रेडिमेड पूजा सामग्री मिलती है, महिलाएं वो ले सकती हैं. इसके अलावा फूल , दुभि , चंदन , कुमकुम , सिंदूर , गुलाल , मौली धागा , जनेऊ , धूप , दीप , मिठाई , नारियल सब इकट्ठा कर घर में पूरे विधि विधान से सप्तशती का पाठ कर महिलाएं नवरात्रि की पूजा कर सकती है." नवरात्र के दौरान क्या करें : पंडित मनोज शुक्ला ने बताया " पंडित मनोज शुक्ला ने कहा " नवरात्रि का पर्व 9 दिन दुर्गा माता के नौ स्वरूपों की पूजा का पर्व माना जाता है.अगर कोई साधक साधना करना चाहते हैं , किसी मंत्र का जप करना चाहते हैं , किसी विशेष तरह के अनुष्ठान करना चाहते हैं.तो वह नवरात्रि पर्व में अच्छे से कर सकते हैं. नवरात्रि के पर्व में शक्ति जागृत होती है. भक्त नवरात्रि के पर्व में विधि विधान से दुर्गा सप्तशती का पाठ या विशेष मंत्र का जप कर फल प्राप्त कर सकते हैं." नवरात्रि के दौरान क्या ना करें : पंडित मनोज शुक्ला ने बताया " नवरात्रि का पर्व हिंदू मान्यताओं के अनुसार सबसे पवित्र पर्व में से एक माना जाता है. नवरात्रि के पर्व में दुर्गा माता के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान मद्यपान , मांसाहार , क्रोध , झगड़ा , लड़ाई , अहंकार नहीं करना चाहिए , इन सब से बचना चाहिए. नवरात्रि का पर्व श्रद्धा पूर्वक मां दुर्गा की पूजा कर हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए."

रायपुर : नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक पूरे देश में मनाया (worship for Navratri at home) जाएगा. कोरोना का असर अब देश में काफी कम है. इस वजह से इस बार नवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की जा रही है. रायपुर शहर में भी नवरात्रि के पर्व को लेकर लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है. नवरात्रि का पर्व पूरे देश के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. नवरात्रि का पर्व आप घर में किस तरह मनाए , किस तरह घर में दुर्गा माता के नौ रूपों की पूजा करें, पूजा सामग्री क्या रहेगी, नवरात्रि के दौरान क्या करें क्या ना करें इस बारे में ईटीवी भारत में पंडित मनोज शुक्ला से बातचीत (Navratri puja 2022) की.

Navratri Puja 2022 घर पर कैसे करें नवरात्रि की तैयारी और पूजा
नवरात्रि के दौरान महिलाएं उपवास रख दुर्गा सप्तशती का करती है पाठ : पंडित मनोज शुक्ला ने कहा " नवरात्रि का पर्व शक्ति आराधना का पर्व होता है. नवरात्रि का पर्व सनातन धर्म के सभी लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं. नवरात्रि के पर्व में माता रानी की विशेष पूजा की जाती है. नवरात्रि की पूजा अलग-अलग तरह से घरों में अक्सर लोग करते हैं. कुछ लोग सिर्फ 9 दिन का उपवास रखते हैं. कुछ लोग अखंड ज्योति घर में प्रज्वलित करते हैं. वहीं कुछ लोग ज्वार भी बोते हैं. नवरात्रि के दौरान महिलाएं उपवास रख दुर्गा सप्तशती का पाठ करती हैं. " जाने घर में किस तरह करें नवरात्रि की पूजा : पंडित मनोज शुक्ला ने कहा " नवरात्रि के पर्व में उपवास रखने वाली महिलाएं वह पुरुष 9 दिन तक एक क्रम बना लें जिसमें वह मंत्र उच्चार करें , घर मे अखंड ज्योति प्रज्वलित करने कल्चर कलसा रख लें , अगर जवार बोना हो तो उसको भी पहले से ला कर रखें. आजकल किसी भी दुकान में ज्वार के बीज मिल जाते हैं. 1 दिन पहले उसे लाकर उसे मिट्टी में लगा दें , अगले दिन वह उग आते हैं.इसके अलावा घट स्थापना कर प्रतिदिन चार समय अखंड ज्योति प्रज्वलित करते हैं. अखंड ज्योति को बहुत ध्यान देना है. ज्योति प्रज्वलित करने के पहले बहुत सारी सावधानियां बरती जाती है ताकि वह 9 दिन तक ना बुझे " नवरात्र की पूजा सामग्री : पंडित मनोज शुक्ला नवरात्रि के दौरान घर में महिलाएं माता की अलग-अलग तरीके से पूजा कर सकती हैं. दुकानों में रेडिमेड पूजा सामग्री मिलती है, महिलाएं वो ले सकती हैं. इसके अलावा फूल , दुभि , चंदन , कुमकुम , सिंदूर , गुलाल , मौली धागा , जनेऊ , धूप , दीप , मिठाई , नारियल सब इकट्ठा कर घर में पूरे विधि विधान से सप्तशती का पाठ कर महिलाएं नवरात्रि की पूजा कर सकती है." नवरात्र के दौरान क्या करें : पंडित मनोज शुक्ला ने बताया " पंडित मनोज शुक्ला ने कहा " नवरात्रि का पर्व 9 दिन दुर्गा माता के नौ स्वरूपों की पूजा का पर्व माना जाता है.अगर कोई साधक साधना करना चाहते हैं , किसी मंत्र का जप करना चाहते हैं , किसी विशेष तरह के अनुष्ठान करना चाहते हैं.तो वह नवरात्रि पर्व में अच्छे से कर सकते हैं. नवरात्रि के पर्व में शक्ति जागृत होती है. भक्त नवरात्रि के पर्व में विधि विधान से दुर्गा सप्तशती का पाठ या विशेष मंत्र का जप कर फल प्राप्त कर सकते हैं." नवरात्रि के दौरान क्या ना करें : पंडित मनोज शुक्ला ने बताया " नवरात्रि का पर्व हिंदू मान्यताओं के अनुसार सबसे पवित्र पर्व में से एक माना जाता है. नवरात्रि के पर्व में दुर्गा माता के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान मद्यपान , मांसाहार , क्रोध , झगड़ा , लड़ाई , अहंकार नहीं करना चाहिए , इन सब से बचना चाहिए. नवरात्रि का पर्व श्रद्धा पूर्वक मां दुर्गा की पूजा कर हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए."
Last Updated : Sep 23, 2022, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.