रायपुर : अजय तांडी की हत्या के मामले में एक नाबालिग आरोपी को टिकरापारा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद फरार दोनों आरोपी मोहम्मद सदाफ और अमजद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया (accused arrested Tikrapara police station ) है. आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में हत्या की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया (Murder on charges of mobile theft in Raipur ) था .
ये भी पढ़ें- रायपुर केंद्रीय जेल में क्षमता से ज्यादा बंदी, ज्यादातर युवा
कहां रहते हैं आरोपी : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा संयुक्त पुलिस टीम ने हत्या के मामले में लिप्त एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. घटना में शामिल मोहम्मद सदाफ और और अमजद खान इस मामले में लगातार फरार चल रहे थे पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन दोनों आरोपियों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर के रहने वाले हैं.