रायपुर : राजधानी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के लिए आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) मेन्स परीक्षा में दो मुन्ना भाई गिरफ्तार हुए हैं. आरोपी बिहार के दिनेश यादव की जगह पेपर देते गिरफ्तार हुआ (Munnabhai of Bihar) है.
कैसे हुआ अरेस्ट : इस आरोपी को टाटा कंसल्टेंसी में ऑपरेशन एक्जीक्यूटिव रूपेश वर्मा ने सेंटर इंचार्ज की हैसियत से दस्तावेज जांच में पकड़ा. दोनों आरोपी दिनेश और मनीष बिहार के निवासी हैं. पूर्व में भिलाई में आयोजित प्री परीक्षा (ESIC Multi Tasking Exam) में आरोपी दिनेश की जगह मनीष ने बैठकर परीक्षा पास की थी.
कैसे हुई कार्रवाई : पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है. राज्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में ठेका लेकर मुन्नाभाई बनकर पास कराने वाला गिरोह सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है. आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. रायपुर की डीडी नगर थाना पुलिस (DD Nagar police station Raipur) ने इस पूरे मामले में कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें -छत्तीसगढ़ में कहां सीआईएसएफ आरक्षक भर्ती में पकड़े गए मुन्नाभाई
भिलाई में भी धरे गए थे मुन्नाभाई : भिलाई के उतई सीआईएसफ कैंप में सीआईएसफ आरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में चार अभ्यार्थियों के बदले शारीरिक परीक्षा में शामिल होने कुछ मुन्नाभाई उतई CISF कैम्प पहुंचे थे. उतई पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों के फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों के परिचय पत्र और थंब इंप्रेशन से गिरोह के सभी सदस्यों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस में अंगूठे के निशान मेल नहीं खाने पर मामले का खुलासा हुआ था.