रायपुर: राजधानी रायपुर के मेकाहारा में एडमिट मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 26 जुलाई को मेकाहारा के ओपीडी में नाबालिग में मंकीपॉक्स के लक्षण देखने को मिले थे. जिसके बाद बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल में आइसोलेट कर दिया गया था. बच्चे के सैंपल को पुणे लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया था. शनिवार को इस लैब से बच्चे की टेस्ट रिपोर्ट आई जिसमें बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद बच्चे को छुट्टी दे दी गई है. (monkeypox suspected patient Report negative raipur)
कांकेर में मंकीपॉक्स संदिग्ध छात्र के गांव पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, ये रही वजह
कांकेर के बच्चे में मिले थे मंकीपॉक्स के लक्ष्ण: बच्चा मूलतः कांकेर का रहने वाला था. रायपुर में बच्चा जैतूसाव मठ के छात्रावास में रहता था. बच्चे के हाथ में लाल लाल चकत्ते दिखाई देने पर 26 जुलाई को बच्चे को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में स्किन डिपार्टमेंट के ओपीडी में लाया गया था. जहां डॉक्टर ने मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर बच्चे को तुरंत आइसोलेट कर दिया था. जैतूसाव मठ में बाकी बच्चों को भी निगरानी में रखा गया था. (Monkeypox suspected patient in Raipur )
क्लोज कांटेक्ट में आने से फैलता है मंकीपॉक्स: मंकीपॉक्स किसी भी व्यक्ति के क्लोज कांटेक्ट में रहने पर ही फैलने के चांसेस रहते हैं. इसके अलावा गले मिलना, खांसी, छींक से भी ये फैल सकता है. मंकीपॉक्स के सिम्टम्स वायरल इंफेक्शन वाले ही रहते हैं. बुखार आना, सिर दर्द, ठंड लगना और थकान जैसे आम लक्षण होते हैं.