रायपुर: पुलिस ने मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटॉप और 9 मोबाइल फोन बरामद (Mobile thief arrestes in Raipur) किया गया है. इसकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए है. मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ थाना खरोरा और थाना विधानसभा में चोरी का केस दर्ज कराया गया था.
1 जुलाई को दर्ज हुई थी रिपोर्ट: गौरव सेंडे ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया था. गौरव सेंडे ने बताया था कि वह विधानसभा थाना अंतर्गत दोंडे खुर्द विधानसभा मेन रोड में साईं मोबाइल के नाम से मोबाइल दुकान चलाता है. अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर 5 मोबाइल फोन चोरी किया है. 1 जुलाई 2022 को यह रिपोर्ट विधानसभा थाना में दर्ज कराई गई थी.
2 जुलाई को भी दर्ज हुई थी रिपोर्ट: प्रार्थी अरविंद सोनवानी ने भी मोबाइल चोरी की रिपोर्ट थाना खरोरा में दर्ज कराया था. अरविंद सोनी ने बताया था कि खरोरा थाना अंतर्गत बुडेरा स्थित आजाद चौक में अरविंद मोबाइल दुकान के बगल में उसकी बहन की रेडीमेड की कपड़े की दुकान है. 2 जुलाई 2022 को चोर दुकान का शटर तोड़कर कपड़ा दुकान में रखे 1 लैपटॉप सहित 4 पुराने मोबाइल की चोरी करके ले गए हैं.
यह भी पढ़ें: Online gambling raipur: रायपुर में आधी रात को पुलिस की दबिश, विदेश से जुड़े हैं तार
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार: खरोरा थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि "मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी विधानसभा थाना क्षेत्र और खरोरा थाना क्षेत्र में 9 मोबाइल फोन और 1 लैपटॉप की चोरी करके फरार हो गए थे. आरोपी ग्रामीण क्षेत्र की मोबाइल दुकानों को अपना निशाना बनाते थे. पकड़े गए आरोपी सुनील यादव, रघुवीर यादव, आवेश बाघ और विजय गुप्ता हैं. यह सभी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया."