ETV Bharat / city

रायपुर में बदमाशों ने पुलिस जवान को पीटा, सिर पर फोड़ा बॉटल - टिकरापारा थाना पुलिस जवान की पिटाई

miscreants beat up police jawan in raipur : रायपुर में क्राइम इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. बदमाशों को अब पुलिस का भी डर नहीं है.

miscreants beat up police jawan in raipur
रायपुर में पुलिस जवान की पिटाई
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 1:41 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हालात ये हैं कि अब पुलिस के नाम का खौफ भी बदमाशों में नहीं रहा. आम आदमियों के साथ ही पुलिस खुद इनका शिकार हो रही है. बीती रात बदमाशों ने पुलिस जवान पर हमला कर दिया. बदमाशों ने जवान के साथ ताबड़तोड़ मारपीट की. उसके सिर पर भी बॉटल से हमला किया और फरार हो गए. पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है.


रायपुर में बदमाशों ने पुलिस जवान को पीटा (miscreants beat up police jawan in raipur )

पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. सोमवार को आरक्षक अपनी बहन के यहां दुर्गा पारा गया हुआ था. इसी बीच देर रात किसी बात को लेकर आरक्षक की मधु, चेतन, चंदन सहित 5 बदमाशों के साथ बहस हो गई. इसके बाद बदमाशों ने जवान पर हमला कर दिया. उसके साथ जमकर मारपीट की गई. जवान के सिर पर बॉटल से भी वार किया गया. घायल जवान हेमंत जगने पुलिस लाइन में पदस्थ है. पुलिस लाइन के आरआई का रीडर बताया जा रहा है. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भोपालपटनम में नक्सलियों ने फेंका पर्चा, पुलिस से नौकरी छोड़ने की अपील

रायपुर में निगरानी बदमाशों ने किया हमला (Surveillance miscreants attacked in Raipur)
जिन बदमाशों ने आरक्षक पर हमला किया है, उनमें से दो बदमाश निगरानीशुदा बताए जा रहे हैं. इनके ऊपर दर्जन भर से ज्यादा मामले टिकरापारा थाने में दर्ज हैं. हैरानी की बात तो यह है कि हाल ही में अपराध के बढ़ते मामले को देखते हुए आईजी और एसएसपी ने पुलिस अफसरों की बैठक ली थी. उसके बाद से लगातार पुलिस अड्डेबाजों पर कार्रवाई कर रही है. जिस क्षेत्र में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है, उसी इलाके में दो दिन पहले पुलिस अफसरों ने गश्त किया. वहां से कुछ बदमाशों को भी हिरासत में लिया, लेकिन उस क्षेत्र के सबसे शातिर बदमाश मधु को पुलिस हिरासत में नहीं ले पाई. फिलहाल टिकरापारा पुलिस के साथ साइबर की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हालात ये हैं कि अब पुलिस के नाम का खौफ भी बदमाशों में नहीं रहा. आम आदमियों के साथ ही पुलिस खुद इनका शिकार हो रही है. बीती रात बदमाशों ने पुलिस जवान पर हमला कर दिया. बदमाशों ने जवान के साथ ताबड़तोड़ मारपीट की. उसके सिर पर भी बॉटल से हमला किया और फरार हो गए. पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है.


रायपुर में बदमाशों ने पुलिस जवान को पीटा (miscreants beat up police jawan in raipur )

पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. सोमवार को आरक्षक अपनी बहन के यहां दुर्गा पारा गया हुआ था. इसी बीच देर रात किसी बात को लेकर आरक्षक की मधु, चेतन, चंदन सहित 5 बदमाशों के साथ बहस हो गई. इसके बाद बदमाशों ने जवान पर हमला कर दिया. उसके साथ जमकर मारपीट की गई. जवान के सिर पर बॉटल से भी वार किया गया. घायल जवान हेमंत जगने पुलिस लाइन में पदस्थ है. पुलिस लाइन के आरआई का रीडर बताया जा रहा है. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भोपालपटनम में नक्सलियों ने फेंका पर्चा, पुलिस से नौकरी छोड़ने की अपील

रायपुर में निगरानी बदमाशों ने किया हमला (Surveillance miscreants attacked in Raipur)
जिन बदमाशों ने आरक्षक पर हमला किया है, उनमें से दो बदमाश निगरानीशुदा बताए जा रहे हैं. इनके ऊपर दर्जन भर से ज्यादा मामले टिकरापारा थाने में दर्ज हैं. हैरानी की बात तो यह है कि हाल ही में अपराध के बढ़ते मामले को देखते हुए आईजी और एसएसपी ने पुलिस अफसरों की बैठक ली थी. उसके बाद से लगातार पुलिस अड्डेबाजों पर कार्रवाई कर रही है. जिस क्षेत्र में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है, उसी इलाके में दो दिन पहले पुलिस अफसरों ने गश्त किया. वहां से कुछ बदमाशों को भी हिरासत में लिया, लेकिन उस क्षेत्र के सबसे शातिर बदमाश मधु को पुलिस हिरासत में नहीं ले पाई. फिलहाल टिकरापारा पुलिस के साथ साइबर की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Feb 22, 2022, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.