रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर आई है. एक नाबालिग को उसकी बड़ी मां और सौतेला पिता ने बंधक बनाकर रखा था. नाबालिग पिछले 7 साल से घर में कैद (Minor held hostage for seven years in Raipur) था. खाना नहीं देने के अलावा उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी. अपनी बड़ी मां और सौतेला पिता से परेशान होकर नाबालिग ने खिड़की से पड़ोसियों को अपनी आप बीती बताई. उसके बाद पड़ोसियों ने नाबालिग का वीडियो बनाकर बाल संरक्षण विभाग को भेजा. जहां से उसका रेस्क्यू हुआ.
ये भी पढ़ें- नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज : राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि नाबालिग को बंधक बनाने की शिकायत मिली थी. पड़ोसियों ने इसका वीडियो बनाकर भेजा था. इसके बाद बाल सरंक्षण की टीम के साथ मिलकर नाबालिग को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. नाबालिग की बड़ी मां और सौतेले पिता के खिलाफ CWC की शिकायत के बाद जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं नाबालिग को बाल संरक्षण की टीम (Raipur Child Protection Team) ने संप्रेषण गृह भेजा है.