रायपुर : बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के कहते हुए आज पूरा छत्तीसगढ़ वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बना. रन विथ छत्तीसगढ़ में हजारों की संख्या में लोगों ने भागीदारी दी. 70 हजार से अधिक लोगों ने मैराथन के लिए पंजीयन कराया.
छत्तीसगढ़ के बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी बड़े ही उत्साह से दौड़े. इस वर्चुअल मैराथन की सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि प्रदेशवासियों ने इसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सहभागी बने. लोग अपने घरों, उद्यान, मैदान, सड़क सहित अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौड़ लगाते नजर आए. इस वर्चुअल मैराथन में सीएम भूपेश बघेल समेत सभी मंत्री और नेताओं ने हिस्सा लिया. सुबह 6 बजे से 11 बजे तक चले इस मैराथन में सुबह से ही लोगों के वीडियो और फोटो आने शुरू हो गए थे.
पढ़ें- VIDEO: वर्चुअल मैराथन में दौड़ा छत्तीसगढ़
मंत्रियों की अगर बा करें तो सुबह 6 बजे से ही कांग्रेस के मंत्री और नेता #runwithchhattisgarh के साथ अपना वीडियो अपलोड करने लगे थे. इसमें प्रशासनिक अधिकारी भी पीछे नहीं थे. सभी ने बढ़-चढ़कर इस मैराथन में भाग लिया. राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर के गांव तक सभी ने दौड़ते हुए फोटो अपलोड की. इसका आयोजन राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग की ओर से किया गया है.
वर्चुअल मैराथन में मंत्री से लेकर अधिकारियों ने लिया हिस्सा
सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से इस मैराथन का हिस्सा बनने #RunWithChhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो शेयर करने की अपील की है.
-
मैं, मेरे साथ मेरे छत्तीसगढ़ की जनता और साथ में दौड़ रहा है "छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान"
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप भी दौड़ें और #RunWithChhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो साझा करें।
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के pic.twitter.com/9TyScA9wlO
">मैं, मेरे साथ मेरे छत्तीसगढ़ की जनता और साथ में दौड़ रहा है "छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान"
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 13, 2020
आप भी दौड़ें और #RunWithChhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो साझा करें।
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के pic.twitter.com/9TyScA9wlOमैं, मेरे साथ मेरे छत्तीसगढ़ की जनता और साथ में दौड़ रहा है "छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान"
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 13, 2020
आप भी दौड़ें और #RunWithChhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो साझा करें।
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के pic.twitter.com/9TyScA9wlO
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बने. उन्होंने सुबह दौड़ते हुए वीडियो पोस्ट की हैं.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने एक साथ लिया वर्चुअल मैराथन में हिस्सा.
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा राजधानी रायपुर में आज सुबह वर्चुअल मैराथन दौड़ में शामिल हुईं.
आबकारी मंत्री कवासी लखमा मैराथन का हिस्सा बने.
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने मैराथन में हिस्सा लिया.
विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया है.
महापौर एजाज ढेबर ने वर्चुअल मैराथन में भाग लिया. #runwithchhattisgarh पर वीडियो पोस्ट किया.
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया.
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया.
डीजीपी डीएम अवस्थी ने वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया.
वर्चुअल मैराथन में प्रदेश के अधिकारी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं. वर्चुअल मैराथन में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने हिस्सा लिया.