ETV Bharat / city

मंत्री शिव डहरिया ने 93 लाख रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:41 PM IST

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने आरंग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. क्षेत्र में लगभग 93 लाख रुपयों का विकास कार्य होना है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सलाह दी.

Land worship for development works
विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन

रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव डहरिया ने शनिवार को आरंग विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री डहरिया ने 93 लाख 22 हजार रूपए की राशि से विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उन्होंने सेमरिया गांव में धान खरीदी केन्द्र में चबूतरा निर्माण के लिए 19 लाख 97 हजार रूपए का भूमिपूजन किया.

Inauguration of development works
93 लाख के विकास कार्यों की सौगात

बता दें कि इस दौरान मंत्री शिव डहरिया ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सलाह दी. उन्होंने कई गांवों में लोकार्पण और भूमिपूजन के दौरान लोगों को सम्मानित भी किया. साथ ही मंत्री डहरिया ने कहा कि रोका-छेका हमारी प्राचीन संस्कृति है और सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए, खुले में चराई पर रोक लगाने के लिए 19 जून से 30 जून तक रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से पशुओं को गौठानों में रखने और खुले में चराई पर रोक के लिए शपथ लेने की अपील भी की.

कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने खोरसी गांव में 14 लाख 93 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाले गौठान निर्माण का भूमिपूजन और जैतखाम के पास 2 लाख रूपए की लागत से निर्मित चबूतरा निर्माण का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कुटेला, अमोदी में 14 लाख 69 हजार, 7 लाख 13 हजार और सेजा में 9 लाख रूपए लागत की धान खरीदी केन्द्र में चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन किया.

पढ़ें:-रोका-छेका अभियान फसलों और मवेशियों की सुरक्षा के पारंपरिक उपाय: डाॅ. शिवकुमार डहरिया

मंत्री ने ग्राम परसदा में 10 लाख रूपए से निर्मित गौठान, ग्राम तुलसी में 5 लाख रूपए की लागत से नवीन शासकीय हाई स्कूल में छात्रों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था और ग्राम भैंसमुंडी में 3 लाख रूपए से निर्मित मंगल भवन का भी लोकार्पण किया. इस मौके पर जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन सहित पंच- सरपंच और ग्रामीण मौजूद रहे.

रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव डहरिया ने शनिवार को आरंग विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री डहरिया ने 93 लाख 22 हजार रूपए की राशि से विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उन्होंने सेमरिया गांव में धान खरीदी केन्द्र में चबूतरा निर्माण के लिए 19 लाख 97 हजार रूपए का भूमिपूजन किया.

Inauguration of development works
93 लाख के विकास कार्यों की सौगात

बता दें कि इस दौरान मंत्री शिव डहरिया ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सलाह दी. उन्होंने कई गांवों में लोकार्पण और भूमिपूजन के दौरान लोगों को सम्मानित भी किया. साथ ही मंत्री डहरिया ने कहा कि रोका-छेका हमारी प्राचीन संस्कृति है और सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए, खुले में चराई पर रोक लगाने के लिए 19 जून से 30 जून तक रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से पशुओं को गौठानों में रखने और खुले में चराई पर रोक के लिए शपथ लेने की अपील भी की.

कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने खोरसी गांव में 14 लाख 93 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाले गौठान निर्माण का भूमिपूजन और जैतखाम के पास 2 लाख रूपए की लागत से निर्मित चबूतरा निर्माण का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कुटेला, अमोदी में 14 लाख 69 हजार, 7 लाख 13 हजार और सेजा में 9 लाख रूपए लागत की धान खरीदी केन्द्र में चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन किया.

पढ़ें:-रोका-छेका अभियान फसलों और मवेशियों की सुरक्षा के पारंपरिक उपाय: डाॅ. शिवकुमार डहरिया

मंत्री ने ग्राम परसदा में 10 लाख रूपए से निर्मित गौठान, ग्राम तुलसी में 5 लाख रूपए की लागत से नवीन शासकीय हाई स्कूल में छात्रों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था और ग्राम भैंसमुंडी में 3 लाख रूपए से निर्मित मंगल भवन का भी लोकार्पण किया. इस मौके पर जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन सहित पंच- सरपंच और ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.