रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने शुक्रवार को अपने निवास में पत्रकार वार्ता ली. मंत्री ने छत्तीसगढ़ में रदद् हो रही रेल को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा. ट्रेन बंद करने के मुद्दे पर चौबे ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 10 सांसद है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वे केंद्र सरकार से इस मामले में बात ही नहीं करते. पीएम को पत्र लिखने में उनके हाथ कांपते हैं. छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है. केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल है. भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री से बातचीत कर इस मसले को हल करना चाहिए. (Minister Ravindra Choubey press conference)
बिजली और डीजल संकट से लोगों को हो रही बड़ी परेशानी: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कोयला संकट को लेकर कहा कि "जिस तरह से बिजली और डीजल का संकट पैदा कर दिया गया है. हजारों यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई है. लोगों को कितनी परेशानी हो रही है. इसका अंदाजा भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को नहीं है. यह उसी तरह से होने जा रहा है जैसे कोरोना संक्रमण के दौरान हजारों लोगों ने पैदल यात्रा की. कई लोगों ने मौत को गले लगाया. देश का दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकार समय रहते इन सारी चीजों को ठीक नहीं कर पा रही है. छत्तीसगढ़ में रेल बंद हो चुकी है. अब डीजल का संकट गहरा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र लिख कर केन्द्र पर दबाव बढ़ाया है. डीजल का संकट हुआ तो पूरे देश भर के किसानों को नुकसान होगा".
CG Culture Council Meeting: छत्तीसगढ़ के घर-घर में पहुंचेगी शिल्पकला
जल्द शुरू होगी भेंट मुलाकात: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि "मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम जल्द शुरु होगा. सीएम भूपेश बघेल के दिल्ली जाने की वजह से कार्यक्रम बाधित नहीं हुआ है. कुछ ही दिन में फिर भेंट मुलाकात कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
राष्ट्रपति जैसे सम्मानित पद को जाति से जोड़ना देश का दुर्भाग्य:. चौबे ने कहा कि "हिंदुस्तान के सर्वोच्च पद पर इस भाषा का जिनके द्वारा भी उपयोग किया जा रहा है वो उस पद की गरिमा को समाप्त करने और संबंधित वर्ग को कमजोर करने की साजिश है.