रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री इन दिनों प्रदेश के धुआंधार दौरे पर हैं.पहले मुख्यमंत्री का धुआंधार हवाई दौरा और अब चार हेलीकॉप्टर से प्रदेश के मंत्रियों का हवाई दौरा शुरू हो गया (Minister Kawasi Lakhma visit to Bastar ) है. इसी कड़ी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी हेलीकॉप्टर से रायपुर हेलीपैड से जगदलपुर के लिए रवाना हुए. इसके पहले लखमा ने कहा कि ''मेरा रेगुलर बस्तर दौरा होता रहता है, उसी कड़ी में बस्तर जा रहा हूं. वहां समीक्षा बैठक लूंगा. कुछ अन्य कार्यक्रम में शामिल भी होउंगा.''
सीएम के दौरों पर बयान : सीएम के दौरे को लेकर कवासी लखमा ने कहा कि ''वह लोगों के बीच जा रहे हैं. लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. बैठक ले रहे हैं. 3 साल की योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं. उनका क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं.'' चार हेलीकॉप्टरों से मंत्रियों के दौरे को लेकर (Kawasi Lakhma helicopter tour) कवासी लखमा ने कहा कि '' मेरा विशेष दौरा नहीं है. मेरा रेगुलर दौरा है. कोरोना काल में जनता के बीच नहीं जा सका. जनता के चुने लोग जनता के बीच नहीं जाएंगे. तो क्या विदेश जाएंगे .मैं बस्तर का प्रभारी मंत्री हूं, मैं वहां पर नहीं जाऊंगा तो कौन जाएगा.''
ये भी पढ़ें-बीजापुर के ईटपाल गौठान का मंत्री कवासी लखमा ने किया निरीक्षण
'दौरा चुनावी तैयारी नहीं' : जगदलपुर में टीएस सिंहदेव के दौरे को लेकर कहा कि ''बाबा जगदलपुर में है यदि आज के कार्यक्रम में रहेंगे तो अच्छी बात है. हम चुनाव की तैयारी नहीं कर रहे हैं. हम जनता के चुने लोग हैं. जनता के बीच जा रहे हैं.जनता के बीच जाना उनका फीडबैक लेना है. यह रेगुलर प्रक्रिया है.''