ETV Bharat / city

प्रयागराज से खरीदा था कट्टा, रायपुर में की वारदात और भिलाई से हुआ गिरफ्तार

आरोपी सरफराज अंसारी और प्रार्थी के बीच 1 साल पहले भाड़े की रकम को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर टिकरापारा थाने में FIR भी दर्ज की गई थी.

देसी कट्टा.
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 12:03 PM IST

रायपुर: टिकरापारा के संतोषी नगर में पुरानी रंजीश को लेकर आरोपी ने युवक को रास्ते में रोक उस पर कट्टे से फायर कर दिया. हमले के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

न्यूज स्टोरी.

प्रयागराज से खरीदा था कट्टा

आरोपी सरफराज अंसारी ने वारदात में इस्तेमाल कट्टा प्रयागराज से खरीदा था. मामला मंगलवार रात का है. आरोपी सरफराज अंसारी और प्रार्थी के बीच एक साल पहले भाड़े की रकम को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर टिकरापारा थाने में FIR भी दर्ज की गई थी. रंजीश को लेकर मंगलवार की रात 9:30 बजे आरोपी ने जावेद को रास्ते में रोका और उस पर कट्टे से फायर कर दिया. इस हमले में जावेद गंभीर रुप से घायल हो गया. जहां से उसे इलाज के लिए रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अब वह खतरे से बाहर है.

बहन के घर से हुआ गिरफ्तार

इस वारदात के अंजाम देने के बाद आरोपी सरफराज शहर से फरार हो गया. आरोपी की खोज करते हुए पुलिस भिलाई में उसकी बहन के घर पहुंची. बहन के घर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कट्टा खरीदी करने की बात कबूली है. आरोपी से कट्टे समते 3 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है.

रायपुर: टिकरापारा के संतोषी नगर में पुरानी रंजीश को लेकर आरोपी ने युवक को रास्ते में रोक उस पर कट्टे से फायर कर दिया. हमले के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

न्यूज स्टोरी.

प्रयागराज से खरीदा था कट्टा

आरोपी सरफराज अंसारी ने वारदात में इस्तेमाल कट्टा प्रयागराज से खरीदा था. मामला मंगलवार रात का है. आरोपी सरफराज अंसारी और प्रार्थी के बीच एक साल पहले भाड़े की रकम को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर टिकरापारा थाने में FIR भी दर्ज की गई थी. रंजीश को लेकर मंगलवार की रात 9:30 बजे आरोपी ने जावेद को रास्ते में रोका और उस पर कट्टे से फायर कर दिया. इस हमले में जावेद गंभीर रुप से घायल हो गया. जहां से उसे इलाज के लिए रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अब वह खतरे से बाहर है.

बहन के घर से हुआ गिरफ्तार

इस वारदात के अंजाम देने के बाद आरोपी सरफराज शहर से फरार हो गया. आरोपी की खोज करते हुए पुलिस भिलाई में उसकी बहन के घर पहुंची. बहन के घर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कट्टा खरीदी करने की बात कबूली है. आरोपी से कट्टे समते 3 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है.

Intro:CG_RPR_0406_RITESH_JAANLEVA HAMLA KARNE WALA AAROPI GIRAFTAAR_SHBT

रायपुर कट्टा से फायर कर जानलेवा हमला करने वाला मोहम्मद सरफराज अंसारी उर्फ आलम को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीती रात लगभग 9:30 बजे थाना टिकरापारा अंतर्गत संतोषी नगर के पास घटना को दिया अंजाम पुरानी रंजिश के कारण किया था कट्टे से वार प्रार्थी को जाते समय रास्ते में रोककर देसी कट्टे से प्रार्थी पर किया था फायर आरोपी सरफराज अंसारी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाया था देसी कट्टा

घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश में जुट गई थी आरोपी भिलाई में अपनी बहन के घर में था पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक नग देसी कट्टा एवं 3 नग जिंदा कारतूस किया जप्त

आरोपी के विरुद्ध थाना टिकरापारा में धारा 307 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत किया गया था अपराध पंजीबद्ध आरोपी और प्रार्थी के बीच लगभग 1 साल पहले भाड़ा के रकम के लेनदेन को लेकर भी विवाद हुआ था जिस पर से थाना टिकरापारा में एफ आई आर दर्ज की गई थी घायल जावेद उल्ला खान को कोई इलाज के लिए रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है

बाइट प्रफुल्ल ठाकुर एडिशनल एसपी सिटी रायपुर

रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:CG_RPR_0406_RITESH_JAANLEVA HAMLA KARNE WALA AAROPI GIRAFTAAR_SHBT


Conclusion:CG_RPR_0406_RITESH_JAANLEVA HAMLA KARNE WALA AAROPI GIRAFTAAR_SHBT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.