ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 8:03 AM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या ज्यादा पाई गई है. स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Men are more corona positive than women in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने की अपील की है. प्रदेश में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.

Men are more corona positive than women in Chhattisgarh
रायपुर में कोरोना टेस्टिंग

स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने कहा कि संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग कोरोना को बहुत हल्के में ले रहे हैं और जो सावधानियां पहले बरत रहे थे उसे भूल गए हैं. लोगों ने अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बंद कर दिया है. मास्क भी लगाते नजर नहीं आ रहे हैं. यही सब वजह है कि इतनी ज्यादा संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस साल कोरोना का लक्षण काफी हद तक बदल गया है.

कोरोना: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले इस साल के सबसे ज्यादा केस

कोरोना के नए लक्षण

  • चार-पांच दिनों से सुस्ती कमजोरी लगना.
  • कमर में हाथ-पैर में दर्द होना.

स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अग ऐसे लक्षण आप में पाए जाते है तो उसे नजरअंदाज न करें. हॉस्पिटल जाए तुरंत जांच कराएं. एम्स में सभी वेंटिलेटर भर चुके हैं मेकाहारा का भी वहीं हाल है. जल्द ही माना में वेंटिलेटर शुरू किया जाएगा. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों ज्यादा पॉजिटिव पाए गए हैं. 21 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक के लोग 75% कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 60% पुरुष और 40% महिलाएं पॉजिटिव पाई गई हैं.

नहीं दिखाई दे रहे लक्षण

अभी ये देखा जा रहा है कि यंग ग्रुप के लोगों में ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. ऐसे लोग कुछ दिनों तक तकलीफ सहन कर लेते है और जब तक अस्पताल पहुंचते हैं तब तक काफी देर हो चुकी होती है. अभी यह भी देखा गया है कि परिवार का एक सदस्य अगर पॉजिटिव है तो पूरा परिवार पॉजिटिव हो जा रहा है. अगर ऑफिस है तो वहां भी तेजी से संक्रमण फैलने लगा है. गुरुवार को एक ही दिन में रायपुर में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है. जिनमें से 3 ऐसे लोग थे जिनकी मौत एडमिट होने के 24 घंटे में ही हो गई.

सावधानी जरूरी

  • इस समय सावधानी बरतना सबसे ज्यादा जरूरी है.
  • मास्क पहनकर रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
  • भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से बचें.
  • इस समय कही बाहर घूमने जाने का प्लान टाल दें.
  • बाहर से आए लोग अपना टेस्ट जरूर करवाएं.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने की अपील की है. प्रदेश में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.

Men are more corona positive than women in Chhattisgarh
रायपुर में कोरोना टेस्टिंग

स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने कहा कि संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग कोरोना को बहुत हल्के में ले रहे हैं और जो सावधानियां पहले बरत रहे थे उसे भूल गए हैं. लोगों ने अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बंद कर दिया है. मास्क भी लगाते नजर नहीं आ रहे हैं. यही सब वजह है कि इतनी ज्यादा संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस साल कोरोना का लक्षण काफी हद तक बदल गया है.

कोरोना: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले इस साल के सबसे ज्यादा केस

कोरोना के नए लक्षण

  • चार-पांच दिनों से सुस्ती कमजोरी लगना.
  • कमर में हाथ-पैर में दर्द होना.

स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अग ऐसे लक्षण आप में पाए जाते है तो उसे नजरअंदाज न करें. हॉस्पिटल जाए तुरंत जांच कराएं. एम्स में सभी वेंटिलेटर भर चुके हैं मेकाहारा का भी वहीं हाल है. जल्द ही माना में वेंटिलेटर शुरू किया जाएगा. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों ज्यादा पॉजिटिव पाए गए हैं. 21 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक के लोग 75% कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 60% पुरुष और 40% महिलाएं पॉजिटिव पाई गई हैं.

नहीं दिखाई दे रहे लक्षण

अभी ये देखा जा रहा है कि यंग ग्रुप के लोगों में ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. ऐसे लोग कुछ दिनों तक तकलीफ सहन कर लेते है और जब तक अस्पताल पहुंचते हैं तब तक काफी देर हो चुकी होती है. अभी यह भी देखा गया है कि परिवार का एक सदस्य अगर पॉजिटिव है तो पूरा परिवार पॉजिटिव हो जा रहा है. अगर ऑफिस है तो वहां भी तेजी से संक्रमण फैलने लगा है. गुरुवार को एक ही दिन में रायपुर में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है. जिनमें से 3 ऐसे लोग थे जिनकी मौत एडमिट होने के 24 घंटे में ही हो गई.

सावधानी जरूरी

  • इस समय सावधानी बरतना सबसे ज्यादा जरूरी है.
  • मास्क पहनकर रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
  • भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से बचें.
  • इस समय कही बाहर घूमने जाने का प्लान टाल दें.
  • बाहर से आए लोग अपना टेस्ट जरूर करवाएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.