रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत राजीव कॉलोनी के लोग ग्रामीण एडिशनल एसपी कार्यालय पहुंचे और ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर (Rural Additional SP Kirtan Rathore) को ज्ञापन सौंपा. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि "2 मई की रात बीएसयूपी कॉलोनी के बदमाशों ने राजीव कॉलोनी में जमकर उत्पात मचाया. मोहल्ले वालों से गाली गलौज और मारपीट भी की. मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. लेकिन बाकी आरोपियों पर किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. लिहाजा उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए". (Memorandum to Rural Additional SP raipur )
रायपुर बीएसयूपी कॉलोनी में बलवा, राजेंद्र नगर थाने का मामला
रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी कार्यालय में शिकायत: राजीव कॉलोनी के रहने वाले लगभग 40 महिला और पुरुष शुक्रवार को रायपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर से मुलाकात की. उन्होंने कॉलोनी में मारपीट और उत्पात मचाने के मामले में दूसरे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. मोहल्लेवासियों का कहना है कि "पुलिस ने गुंडा बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. जो जमानत पर रिहा हो गया. लेकिन अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.". (assault and sabotage in Rajiv Colony)
रायपुर रेंज के आईजी का धमतरी दौरा, अपराध को कंट्रोल करने के साथ बेहतर पुलिसिंग की दी सीख
पूरे मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर का कहना है कि "2 मई की रात लगभग 2:00 बजे बीएसयूपी कॉलोनी के कुछ गुंडे, बदमाश राजीव कॉलोनी में पहुंचकर मोहल्लेवासियों के साथ मारपीट और गुंडागर्दी की थी. जिसकी रिपोर्ट राजेंद्र नगर थाना में दर्ज किया गया. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. जैसे-जैसे नाम सामने आएंगे आगे की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जाएगी.