ETV Bharat / city

Politics in chhattisgarh : महेश गागड़ा का कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार - Politics in chhattisgarh

आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के आरोपों पर उन्हें ही कठघरे में खड़ा किया है. कवासी लखमा ने रमन सिंह पर आरोप लगाए थे कि बस्तर में उन्होंने सात सौ से ज्यादा गांवों को खाली कराया, घर जलाएं.जिस पर गागड़ा ने कहा कि यदि है तो आपकी सरकार ने पिछले 4 साल में इस घटना की जांच क्यों नहीं कराई है.Politics in chhattisgarh

महेश गागड़ा का कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार
महेश गागड़ा का कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 4:21 PM IST

रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया (Mahesh Gagda counterattack ) है. भाजपा का कहना है कि ''यदि रमन सिंह ने गांव खाली कराए थे , घरों को जलाया था और हत्या कराई थी तो 4 साल से प्रदेश में आप की सरकार है, आप वहां के प्रभारी मंत्री भी है तो आप सरकार से इस मामले में जांच की मांग और जांच की घोषणा क्यों नहीं कर रहे हैं.''


कवासी लखमा पर गागड़ा का हमला : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता महेश गागड़ा ने इस मामले को लेकर कवासी लखमा पर जोरदार हमला बोला है. गागड़ा का कहना है कि ''आज छत्तीसगढ़ में 4 साल से कांग्रेस की सरकार है कवासी लखमा वहां के प्रभारी मंत्री हैं, तो आपने अब तक सरकार से इस मामले में जांच की मांग क्यों नहीं की. इस मामले में जांच की घोषणा क्यों नहीं कर रहे है.''

ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर नक्सलियों से सांठगांठ के आरोप, कांग्रेस ने पूछा झीरम का जिम्मेदार कौन



बता दें कि ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि ''पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा बस्तर में 700 गांव खाली कराए गए थे. 300 घरों को जलाया गया था , कई हत्याएं कराई गई (Congress allegations ) थी. इन आरोपों पर अब भाजपा ने कांग्रेस सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है.raipur latest news

रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया (Mahesh Gagda counterattack ) है. भाजपा का कहना है कि ''यदि रमन सिंह ने गांव खाली कराए थे , घरों को जलाया था और हत्या कराई थी तो 4 साल से प्रदेश में आप की सरकार है, आप वहां के प्रभारी मंत्री भी है तो आप सरकार से इस मामले में जांच की मांग और जांच की घोषणा क्यों नहीं कर रहे हैं.''


कवासी लखमा पर गागड़ा का हमला : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता महेश गागड़ा ने इस मामले को लेकर कवासी लखमा पर जोरदार हमला बोला है. गागड़ा का कहना है कि ''आज छत्तीसगढ़ में 4 साल से कांग्रेस की सरकार है कवासी लखमा वहां के प्रभारी मंत्री हैं, तो आपने अब तक सरकार से इस मामले में जांच की मांग क्यों नहीं की. इस मामले में जांच की घोषणा क्यों नहीं कर रहे है.''

ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर नक्सलियों से सांठगांठ के आरोप, कांग्रेस ने पूछा झीरम का जिम्मेदार कौन



बता दें कि ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि ''पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा बस्तर में 700 गांव खाली कराए गए थे. 300 घरों को जलाया गया था , कई हत्याएं कराई गई (Congress allegations ) थी. इन आरोपों पर अब भाजपा ने कांग्रेस सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है.raipur latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.